दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में एक शिक्षा मित्र ने अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का किया सेवन
![]()
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र।दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के महुअरिया गांव में एक शिक्षा मित्र द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन करने का मामला प्रकाश में आया है।शिक्षा मित्र श्यामसुंदर ने बीती रात अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।
परिजनों ने जब उन्हें घर के बाहर खाट पर अचेत देखा तो घबरा उठे।तत्काल उन्हें होश में लाने की कोशिश की होश आने के बाद भी श्यामसुंदर ने अपने इस कदम का कारण बताने से इनकार कर दिया जिससे परिजनों की चिंता बनी हुई है।
•रोने की आवाज सुन कर रुका पीआर वी कास्टेबल
इस दौरान डायल 112 पीआरवी कांस्टेबल विमलेश कुशवाहा,जो सरडीहा से लौट रहे थे, तभी उन्होंने लोगो के रोने की आवाज सुनीं। रुककर जब उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और पूछताछ की तो कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया।हालांकि शिक्षा मित्र की बिगड़ती हालत और उनके परिजनों के रोने-बिलखने से कांस्टेबल विमलेश ने संवेदनशीलता दिखाई और उन्हें तुरंत अपने वाहन में बैठाकर अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया।
कांस्टेबल ने अपनी पीआरबी वैन में शिक्षा मित्र को बैठाया और उन्हें दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।रास्ते में कांस्टेबल ने श्यामसुंदर से बातचीत की, जिसमें उन्होंने सल्फास खाने की बात स्वीकार की लेकिन इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया। कांस्टेबल विमलेश ने उन्हें दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिवार के साथ मिलकर तब तक मदद की जब तक उनकी स्थिति स्थिर नहीं हो गई।
•कनहर डूब क्षेत्र के एक विद्यालय में कार्यरत है शिक्षामित्र
श्यामसुंदर,जो कनहर डूब क्षेत्र के एक विद्यालय में कार्यरत हैं, उसके इस कदम के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।उनके परिवार के सदस्य भी इस घटना से स्तब्ध हैं। हालांकि, कांस्टेबल विमलेश की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से श्यामसुंदर की जान बच गई, जिसके लिए उनका परिवार गहरा आभार व्यक्त कर रहा है।
•कांस्टेबल की संवेदनशीलता ने बचाई जान
कांस्टेबल विमलेश कुशवाहा की इस घटना में भूमिका ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुलिसकर्मी न सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, बल्कि मानवीय संकट के समय में भी अपनी संवेदनशीलता और तत्परता से लोगों की जान बचा सकते हैं।









विकास कुमार अग्रहरी

Sep 20 2024, 16:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.9k