बरामदगी के दौरान पुलिस पर झौंका फायर, जवाबी कार्रवाई में दो शातिर लुटेरों को लगी गोली, साथी भी गिरफ्तार
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। थाना इन्दिरापुरम पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो लुटेरे पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल लुटेरों के साथ इनके तीसरे साथी को भी दबोच लिया। पुलिस लुटेरों को पकड़कर लूटा हुआ मोबाइल बरामद करने के लिए लाई थी जहां इन्होंने छुपाए हुए तमंचे को निकालकर पुलिस पर फायर झोंक दिया और भागने का प्रयास किया।
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कनवानी पुलिया के पास जब इंदिरापुरम पुलिस चेकिंग कर रही थी उसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार तीन व्यक्ति सामने से आते हुएदिखाई दिए। उनको जब रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस ने इन्हें घेरकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को इनके पास से लूट की सोने की चेन और 32,300 मिले। जब बाइक को चेक किया गया तो वह भी चोरी की निकली। मेरठ के बुराड़ी थाने से इन्होंने इस पल्सर बाइक को चुराया था।
एसीपी के मुताबिक पूछताछ में इन्होंने अपने नाम समीर, असीम और नौसीन बताया।
जांच में समीर के ऊपर लूट के 26 मुकदमें, असीम पर चार और नौसीन के ऊपर कुल 10 मुकदमे मिले। एसीपी ने बताया कि पूछताछ में इन्होंने पुलिस को इन्होंने बताया कि लूट के बाद मोबाइल को उन्होंने हिंडन बैराज के पास झाड़ियां में छुपा रखा है। पुलिस जब बरामदगी के लिए इन्हें झाड़ियां में लेकर गई तो इन्होंने वहां पहले से छुपाए गए तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मरने की नीयत से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के असीम और नोसीन के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Sep 19 2024, 16:25