बारिश ने उड़ाई हाईटेक डासना जेल की बिजली, दो दिन अंधेरे में डूबा रहा जेल, सुरक्षा को रहा खतरा
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। चार दिन से लगातार पड़ रही बारिश आफत की बारिश बन गई है। लगातार बारिश से बिजली फॉल्ट के केस एकाएक काफी बढ़ गए हैं। इसी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक जेल डासना जेल की ना सिर्फ सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया बल्कि जेल स्टाफ और बंदियों के भी हाल बेहाल हो गए। बिजली में आए फॉल्ट के कारण डासना जेल दो दिन अंधेरे में डूबी रही।
बता दें बीती 11 तारीख से दिल्ली-एनसीआर समेत गाजियाबाद में भी लगातार बारिश पड़ रही है। इस बारिश ने हर तरफ व्यवस्थाओं को पानी-पानी कर रख दिया है। सबसे बुरा हाल बिजली आपूर्ति पर पड़ा है। शहर में बारिश के कारण बिजली फॉल्ट के केसों में बहुत ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है। इसी फॉल्ट ने डासना जेल की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया। जेल दो दिन अंधेरे में डूबा रहा। दरअसल लगातार पड़ रही बारिश के चलते जेल को बिजली आपूर्ति कर रही अंडरग्राउंड लाइन में ऐसा फॉल्ट आ गया जिसे ठीक करने में विद्युत कर्मचारियों के पसीने छूट गए।
इस दौरान पूरे दो दिन और एक रात जेल की बिजली गुल रही। इतने लंबे कट में जेल में रखा जेनरेटर भी हांफ गया। जिसके चलते रात में बिजली ना होने के कारण इस हाईटेक जेल की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया। इतना ही नहीं जेल स्टाफ क्वार्टर में रह रहे करीब 125 परिवारों का भी हाल बेहाल हो गया। इनके अलावा जेल की करीब 45 बैरकों में बंद करीब 4100 बंदियों की भी हालत खराब हो गई। बिजली फॉल्ट के चलते जेल में सबमर्सिबल के ना चलने से बंदियों को नहाने तक के लिए पानी भी नसीब नहीं हुआ।
जेल प्रशासन के मुताबिक फॉल्ट ठीक न होने तक जेल से जुड़े हर व्यक्ति को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उसमें चाहे अधिकारी हों या जेल स्टाफ या बंदी। सबसे ज्यादा चिंता रात में जेल की सुरक्षा को लेकर रही। जिसको लेकर जेल प्रशासन काफी मुस्तैद रहा। इस घटना के बाद भविष्य में डासना जेल में इस तरह के फॉल्ट की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए जेल प्रशासन ऐसी स्थिति में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मजबूत व्यवस्था बनाने के लिए अधिशासी अभियंता को पत्र लिखने जा रहा है।
Sep 18 2024, 15:26