पितृपक्ष चंद्रग्रहण के साए में होगी शुरुआत, जानें श्राद्ध कर्म के नियमों में क्या होगा बदलाव,पितरों को कैसे दिलाएं मुक्ति?
हिंदू धर्म में पितृपक्ष अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने का एक महत्वपूर्ण समय है. इस दौरान पितरों के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान किए जाते हैं, लेकिन इस साल चंद्रग्रहण के साए में पितृपक्ष की शुरूआत हो रही है. ऐसे में पितरों को मुक्ति कैसे दिलाएं मिलती है और उनका आशीर्वाद कैसे प्राप्त होता है. ऐसा माना जाता है कि जब पितृपक्ष के दौरान चंद्र ग्रहण जैसी खगोलीय घटना होती है, तो श्राद्ध कर्म करने के नियमों में कुछ बदलाव आ जाते हैं. चंद्र ग्रहण को एक अशुभ घटना माना जाता है और इस दौरान कई धार्मिक कार्य वर्जित होते हैं. पितृपक्ष के दौरान चंद्र ग्रहण का होना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि यह पितरों से जुड़ा एक विशेष समय है.
इस बार पितृपक्ष में ही साल का दूसरा चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. ज्योतिष के मुताबिक, इस साल पितृपक्ष की शुरुआत चंद्र ग्रहण से होने जा रही है. 18 सितंबर को प्रतिपदा श्राद्ध के साथ ही पितृपक्ष की शुरुआत होगी. उसी दिन साल का दूसरा चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. यह पितृपक्ष अत्यंत शुभदायक नहीं रहेगा. साल का दूसरा चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. इसलिए भारत में सूतक नहीं माना जाएगा. लेकिन पितृ पक्ष पर इस ग्रहण का प्रभाव रहेगा.
पंचांग के अनुसार, चंद्रग्रहण सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और इसका समापन सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर होगा. भारत में दिखाई नहीं देने के कारण इस ग्रहण का प्रभाव नहीं होगा. फिर भी प्रतिपदा पर श्राद्ध करने वाले लोगों को ध्यान रखना होगा कि जब तक ग्रहण काल समाप्त नहीं हो जाए, तब तक श्राद्ध नहीं करें. ग्रहण के मोक्ष काल की समाप्ति के बाद ही प्रतिपदा के श्राद्ध की शुरुआत करें.
पितरों को ऐसे दिलाएं मुक्ति
ऐसा मान्यता है कि पितृपक्ष के दौरान हमारे पितर धरती पर आते हैं. पितृ पक्ष भाद्रपद पूर्णिमा से लेकर अमावस्या तक रहता है. इस दौरान पितरों के निमित्त तर्पण, श्राद्ध, पिंडदान आदि किया जाता है. इन कार्यों से पितृ प्रसन्न होते हैं और हमको आशीर्वाद देते हैं. चंद्र ग्रहण के दौरान पितृपक्ष का विशेष महत्व होता है. इस समय पितरों को मुक्ति दिलाने के लिए विशेष उपाय किए जाते हैं. यदि आप पितृपक्ष के दौरान चंद्र ग्रहण के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो किसी पंडित या ज्योतिषी से संपर्क कर सकते हैं.
पितृ शांति के लिए करें ये उपाय
चंद्र ग्रहण के दौरान पितरों को मुक्ति दिलाने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं. ग्रहण के दौरान श्राद्ध करना वर्जित होता है. ग्रहण समाप्त होने के बाद ही शुभ मुहूर्त में श्राद्ध करना चाहिए. ग्रहण के दौरान विशेष मंत्रों का जाप करना चाहिए और गरीबों को दान करना चाहिए. ग्रहण के बाद पितरों को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दें और धार्मिक ग्रंथों का पाठ करें.
Sep 06 2024, 14:32