पूर्णिया हवाई अड्डे का स्थलीय सर्वे का कार्य हुआ प्रारंभ, जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिल्ली से आई टीम के द्वारा अधिगृहीत भूमि का हुआ सर्वे
पूर्णिया हवाई अड्डे का स्थलीय सर्वे का कार्य हुआ प्रारंभ, जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण एएआई की दिल्ली से आई टीम के द्वारा अधिगृहीत भूमि का किया गया तकनीकी सर्वे एएआई के टीम के द्वारा लगभग 3000 डाटा प्वाइंट का संग्रह किया गया
माननीय मुख्यमंत्री के आगमन से दूर हुई एयरपोर्ट निर्माण की बाधाएं* श्री कुंदन कुमार, भा०प्र०से० जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के सर्वे कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। एएआई की दिल्ली से आई टीम के द्वारा अधिगृहीत भूमि का किया गया तकनीकी सर्वे दिल्ली से आई एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कंसल्टेंट टीम द्वारा हवाई अड्डे के लिए अधिग्रहित भूमि का स्थलीय सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सर्वे की टीम के द्वारा गोआसी मौजा में अधिग्रहित भूमि का ड्रोन तथा डीजीपीएस द्वारा अक्षांश, देशांतर, के साथ पूरे भूमि का विस्तृत सर्वे का कार्य किया गया । सर्वे में एजेंसी द्वारा टोपोग्राफी के साथ कंटूर मैपिंग का कार्य किया गया जिसमे पूरे भूमि का अक्षांश, देशांतर तथा भूमि का एलिवेशन आदि का सर्वे किया गया। चूनापूर हवाई अड्डा परिसर में अवस्थित एआरपी का जीपीएस रिफ्रेंस लेकर उस रिफ्रेंस से डीजीपीएस मशीन के द्वारा लगभग 3000 डाटा प्वाइंट लिया गया है ताकि विस्तृत डिजाइन बनाया जा सके ।
स्थलीय सर्वे का कार्य करने से पूर्व जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला प्रशासन तथा एएआई की टीम द्वारा सभी तकनीकी पहलू पर विस्तृत चर्चा कर एक बेहतर कार्य योजना बनाया गया जिससे एयरपोर्ट का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके । निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा एएआई के सर्वे टीम से पूरे सर्वे प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया गया तथा शतप्रतिशत त्रुटिरहित तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सर्वे का कार्य पूर्ण होने के पश्चात कंसल्टेंट द्वारा अपना कंटूर ग्रीड सर्वे रिपोर्ट एएआई को उपलब्ध करा दिया जायेगा । सर्वे रिपोर्ट के पश्चात हवाई अड्डे के निर्माण कार्य एएआई के द्वारा प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पूर्णिया हवाई अड्डे के निर्माण में आ रही सभी बाधाएं दूर कर लिया गया है तथा अब हवाई अड्डे के निर्माण में वर्तमान में किसी प्रकार की परेशानी नहीं है।
मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा दिनांक 24.08.2024 को चूनापुर हवाई अड्डे के निर्माण हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया था। बैठक में माननीय मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु सभी पक्षों तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया था। माननीय मुख्यमंत्री बिहार के एयरपोर्ट निर्माण संबंधी बैठक के पश्चात सभी पक्षों के समन्वय से एयरपोर्ट निर्माण की बाधाएं दूर हो गई है। पुर्णिया हवाई अड्डे के निर्माण हेतु निर्माण हेतु एएआई के पूर्व के अधियाचना के अनुसार गोआसी मौजा में 52.18 एकड़ भूमि अधिग्रहण कर लिया गया है। एएआई के द्वारा बाद में पुनः 15 एकड़ भूमि की अधियाचना किया गया। एएआई के अधियाचना के आलोक में 15 एकड़ भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई त्वरित रूप की जा रही है ।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूर्णिया , अंचल अधिकारी के नगर पूर्णिया, प्रखड विकास पदाधिकारी के नगर, एएआई की दिल्ली से आई टीम तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Aug 31 2024, 17:38