दुमका : वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुँचा नया ट्रांसफार्मर, रविवार तक जलापूर्ति सेवा बहाल होने की संभावना
दुमका : उपराजधानी दुमका में पानी की किल्लत से रविवार तक निजात मिलने की संभावना है। बीते चार दिनों से शाहरवासियों को लगातार पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। कुरुवा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मौजूद ट्रांसफार्मर के जल जाने की वजह से शहरी जलापूर्ति योजना ठप हो गयी है।
लोग पानी के लिए हलकान है और इधर से उधर भटकना पड़ रहा है। शुक्रवार की सुबह नया ट्रांसफार्मर आने से जलापूर्ति सेवा की रविवार तक बहाल होने की उम्मीद जतायी जा रही है। शुक्रवार को नये ट्रांसफार्मर को इनस्टॉल करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसमें करीब 24 घंटे तक का वक्त लगने की संभावना है। उसके बाद जलापूर्ति सेवा को बहाल करने में कुछ घंटों का समय लगेगा।
नगर परिषद के विशेष कार्यपालक पदाधिकारी शितांशु खालको के मुताबिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मौजूद ट्रांसफार्मर में आयी खराबी की वजह से जलापूर्ति सेवा ठप हो गयी है। शुरुआती दौर में ट्रांसफार्मर में आयी तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहा।
अब नये ट्रांसफार्मर के इनस्टॉल के बाद ही जलापूर्ति सेवा बहाल होगी। कहा कि फिलहाल टेंकर से पानी की आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है। नगर परिषद को सूचना देकर लोग इस व्यवस्था का लाभ ले सकते है।
इधर, जलापूर्ति योजना के ऑपरेशन और मैंटनेन्स से जुड़े संवेदक अशोक राउत का कहना है कि प्लांट में विकल्प के तौर पर एक अन्य ट्रांसफार्मर रहना चाहिए ताकि चालू ट्रांसफार्मर में किसी तरह की खराबी आने के बाद विकल्प के तौर पर मौजूद ट्रांसफार्मर को चालू किया जा सके लेकिन विकल्प के तौर पर मौजूद ट्रांसफार्मर की मरम्मति के बाद उसे संबंधित संवेदक द्वारा अब तक चालू नहीं किया गया और प्लांट में यूँ ही पड़ा हुआ है।
इस संबंध में नगर परिषद को पूर्व में ही सूचना दी जा चुकी है। जिस ट्रांसफार्मर में खराबी आयी है वो जलापूर्ति योजना के चालू होने के बाद से ही चल रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल नया ट्रांसफार्मर प्लांट तक पहुँच चुका है जिसकी इनस्टॉल की प्रक्रिया एक्सपर्ट के द्वारा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि बास्कीचक में इंटेक वेल और कुरुवा में मौजूद ट्रीटमेंट प्लांट में लगी कई उपकरणों को बदलने या मरम्मति की जरूरत है चूंकि ये काफी पुराने और जर्जर हो चुके है।
अगर समय रहते इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो आनेवाले दिनों में कभी भी समस्या उत्पन्न हो सकती है।
गौरतलब है कि शहरी जलापूर्ति योजना पर शहर की एक बड़ी आबादी निर्भर है। कुरुवा स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के समीप एक अन्य जलापूर्ति योजना निर्माणाधीन है हालांकि धीमी गति से चल रही उक्त योजना के निर्माण कार्य पूरा होने में वक्त लग सकता है। फिलहाल शहरी जलापूर्ति योजना ही शहर की एक बड़ी आबादी की प्यास बुझा रहा है लेकिन इस योजना का समय रहते जीर्णोद्धार नहीं किया गया तो कभी भी समस्या उत्पन्न होने पर लोगों को लंबे समय के लिए पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है लेकिन जनहित से जुड़े इस गंभीर मुद्दे पर ना तो विभाग गंभीर है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
















दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर राज्यभर की महिलाओं में जो उत्साह एवं खुशी देखने को मिल रहा है, वह अदभुत है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का ये उत्साह हमें हर मुसीबतों तथा चुनौतियों से लड़ने की ताकत देता है। आपकी उम्मीदों और भरोसे से हम हर चुनौतियों का डटकर मुकाबला करते हुए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को जामा प्रखंड के पांजनपहाड़ी मैदान में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत संताल परगना प्रमंडल स्तरीय सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका के पंदन पहाड़ी मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत संताल परगना प्रमण्डलीय स्तरीय सम्मान समारोह का विधिवत उदघाटन किया।
Aug 30 2024, 20:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
46.3k