*ओबरा थर्मल पॉवर के नव नियुक्त मुख्य महाप्रबन्धक ने बताई प्राथमिकती, बोले-सी इकाई को यथाशीघ्र पूर्ण करना लक्ष्य*
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र- ई.आरके अग्रवाल को कभी एशिया में सबसे ज्यादा विधुत उत्पादन करने वाला पावर प्लांट ओबरा का मुख्य महाप्रबन्धक बनाया गया है। पद भार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि यहां के कर्मठ अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जनता-जनार्दन के सहयोग से सरकार की मंशा को पूर्णता तक पहुंचाना, काम का वातावरण बनाना हमारा लक्ष्य है।
स्वभाव से मिलनसार, मृदुभाषी स्वभाव के सबको सुनने-समझने वाले, धैर्यवान नवागत मुख्य महाप्रबन्धक ई.आरके अग्रवाल ने ओबरा नगर की गरिमा को याद करते हुए बताया कि ओबरा को उर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने वाली सी इकाई को जल्द से जल्द सिंक्रोनाइज कर लोड पर पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि 660 मेगावाट की एक इकाई पूरी लोड पर चल रही है। दूसरी इकाई जल्द सिंक्रोनाइज कर ली जाएगी। काम तेजी से चल रहा है। बताया कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता सी इकाई को पूर्णता तक पहुंचाना है और सरकार के निर्देशानुसार परिसर में काम का वातावरण बनाना है।
बताते चलें कि ई.आरके अग्रवाल पूर्व में अनपरा पावर कॉरपोरेशन में सफलतापूर्वक सेवा दे चुके हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा दुसान कंपनी में कार्यरत संविदाकारों के भुगतान संबंधित समस्या से अवगत हूं। समाधान का प्रयास किया जा रहा है। परिसर में श्रमिकों को सुलभ व स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के साथ ईकाइ को निर्विवाद बनाना उनका न केवल लक्ष्य है बल्कि श्रमिकों और कर्मचारियों के हितों का भी ख्याल रखना परम ध्येय है। इस मौके पर परियोजना के युवा, हंसमुख, बहुआयामी प्रतिभा के धनी जन संपर्क अधिकारी अनुराग मिश्र सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे हैं।



विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र।थाना हाथीनाला पर अज्ञात सात वर्ष का लावारिस बालक प्राप्त हुआ जिसकी सूचना थाने के माध्यम से चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर पर प्रकरण के बारे में सूचित किया गया ।जिसके सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होते ही तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे एवं ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे की टीम गठित करते हुए निर्देशित किया गया कि तत्काल मौके पर पहुंच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत करायें।
विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र।म्योरपुर थाना क्षेत्र के सुपचुआ गांव में बंधी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। घटना के समय मौजूद अन्य बच्चों ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी इसके बाद परिवार मौके पर पहुंचकर बच्चों को पानी में खोज कर निकाल परंतु तब तक दोनों की मौत हो गई थी। इसी बीच उक्त घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। वहीं दो बच्चों की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया है।
विकास कुमार अग्रहरी ।सोनभद्र। कमीशन की होड़ विकास में बाधक की कहानी चरितार्थ होने लगी, वही नगर पंचायत में कमीशन का चक्कर विकास में बाधक बन गया। लगातार वार्ड 2,4,10 में मुख्यमंत्री नंगर सृजन योजना के तहत हुए टेंडर प्रक्रिया में बदलाव से नंगर वासी सुविधाओ की राह देख रहे है। लगभग 6 माह से ज्यादा समय बीतने को चले फिर भी नगर पंचायत डाला बाजार में टेंडर प्रक्रिया का निष्कर्ष नही निकल सका।
विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। भारत बंद के समर्थन में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ( गोगपा) कार्यकर्ता बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित अपनी 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एडीएम को सौंपा। उधर आदिवासी आजादी मोर्चा कार्यकतार्ओं ने भी भारत बंद के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया।



*विकास कुमार अग्रहरी*
Aug 25 2024, 16:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
32.9k