/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz सोनभद्र:बांग्लादेश के खिलाफ हिंसक कृत्यों के विरोध में विशाल रैली Sonbhadra
सोनभद्र:बांग्लादेश के खिलाफ हिंसक कृत्यों के विरोध में विशाल रैली

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। ओबरा में बांग्लादेश हिंदुओं के साथ हुई हिंसक घटनाओं के विरोध में ओबरा में हजारों लोगों ने हिंदू रक्षा समिति के नेतृत्व में एक विशाल रैली निकाली बांग्लादेश में हिंदू माताओं बहनो के साथ हुए बर्बरतापूर्ण अत्याचार एवं हिंदुओ की हत्या से आक्रोशित हजारों की संख्या में लोग हिंदू रक्षा समिति ओबरा के नेतृत्व में स्थानीय श्री राम मंदिर प्रांगण से पूरे नगर में हिंदू आक्रोश रैली निकाल बांग्लादेश के खिलाफ अपना आक्रोश जताया।

इस दौरान लोगो ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश के कुकृत्य पर देश के मुसलमानो द्वारा कुछ भी नही बोलने पर भी नाराजगी जताई।वही लोगो ने भारत सरकार से देश में रह रहे घुसपैठिए बांग्लादेशियो को चिन्हित कर भारत से बाहर करने की मांग की।इस दौरान हिंदू आक्रोश रैली में शामिल सूबे के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने बताया कि बंगलादेश में हिंदुओ के साथ हुआ अत्याचार को लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है।इसी आक्रोश में पूरे देश में बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

आगे श्री गोंड ने बताया पूरे देश में घुसपैठिए बंगलादेशियो को चिन्हित करने का काम किया जा रहा जल्द ही सभी को चिन्हित कर देश से निकाला जाएगा।यह हिंदू आक्रोश रैली नगर के श्री राम मंदिर से चलकर वीआईपी रोड, आर्य समाज रोड, रेडियो स्टेशन रोड, गीता मंदिर रोड, गैस गोदाम रोड, चोपन रोड, सुभाष चौराहा से होते हुए पुनः श्री राम मंदिर प्रांगण में समाप्त हुआ। इस रैली में प्रमुख रूप से दिलीप कृष्ण भारद्वाज, प्रमोद त्रिपाठी,मृदुल,दीपेश दीक्षित, भोला दुबे,उमेश सिंह, सतीश पांडेय,बृजेश पांडेय,राम चंद्र निषाद,राहुल प्रताप सिंह,संजीव त्रिपाठी,प्रेम रावत,पवन मिश्र, धुरंधर शर्मा, अरविंद सोनी,राजेश अग्रहरी, मनोज सिंह,सत्य प्रकाश तिवारी,राज वर्मा,रमाशंकर द्विवेदी,कंचन,विशाल गुप्ता,सहित हजारों महिलाएं व पुरुष नौजवान शामिल रहे। इस दौरान ओबरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने भारी पुलिस व्यवस्था में साथ सुरक्षा में मौजूद रहे।

*ओबरा थर्मल पॉवर के नव नियुक्त मुख्य महाप्रबन्धक ने बताई प्राथमिकती, बोले-सी इकाई को यथाशीघ्र पूर्ण करना लक्ष्य*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- ई.आरके अग्रवाल को कभी एशिया में सबसे ज्यादा विधुत उत्पादन करने वाला पावर प्लांट ओबरा का मुख्य महाप्रबन्धक बनाया गया है। पद भार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि यहां के कर्मठ अधिकारियों, कर्मचारियों तथा जनता-जनार्दन के सहयोग से सरकार की मंशा को पूर्णता तक पहुंचाना, काम का वातावरण बनाना हमारा लक्ष्य है।

स्वभाव से मिलनसार, मृदुभाषी स्वभाव के सबको सुनने-समझने वाले, धैर्यवान नवागत मुख्य महाप्रबन्धक ई.आरके अग्रवाल ने ओबरा नगर की गरिमा को याद करते हुए बताया कि ओबरा को उर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने वाली सी इकाई को जल्द से जल्द सिंक्रोनाइज कर लोड पर पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि 660 मेगावाट की एक इकाई पूरी लोड पर चल रही है। दूसरी इकाई जल्द सिंक्रोनाइज कर ली जाएगी। काम तेजी से चल रहा है। बताया कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता सी इकाई को पूर्णता तक पहुंचाना है और सरकार के निर्देशानुसार परिसर में काम का वातावरण बनाना है।

बताते चलें कि ई.आरके अग्रवाल पूर्व में अनपरा पावर कॉरपोरेशन में सफलतापूर्वक सेवा दे चुके हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा दुसान कंपनी में कार्यरत संविदाकारों के भुगतान संबंधित समस्या से अवगत हूं। समाधान का प्रयास किया जा रहा है। परिसर में श्रमिकों को सुलभ व स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने के साथ ईकाइ को निर्विवाद बनाना उनका न केवल लक्ष्य है बल्कि श्रमिकों और कर्मचारियों के हितों का भी ख्याल रखना परम ध्येय है। इस मौके पर परियोजना के युवा, हंसमुख, बहुआयामी प्रतिभा के धनी जन संपर्क अधिकारी अनुराग मिश्र सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे हैं।

सोनभद्र: जिला बाल संरक्षण इकाई टीम ने अज्ञात सात वर्ष के लावारिस बालक को दिया संरक्षण- शेषमणि दुबे
विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र।थाना हाथीनाला पर अज्ञात सात वर्ष का लावारिस बालक प्राप्त हुआ जिसकी सूचना थाने के माध्यम से चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर पर प्रकरण के बारे में सूचित किया गया ।जिसके सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होते ही तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे एवं ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे की टीम गठित करते हुए  निर्देशित किया गया कि तत्काल मौके पर पहुंच कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत करायें।

जिसके उपरांत टीम द्वारा मौकपर थाना हाथीनाला पर पहुंच कर अज्ञात नाबालिक बालक की काउंसलिंग की गयी बालक द्वारा अपना नाम व पिता का नाम बताया गया परन्तु निवास स्थान नहीं बताया गया,  जिसके बाद टीम द्वारा बालक के सुरक्षा एवं संरक्षण के दृष्टिगत बालक को अपने अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु ले जाया गया ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि बालक को संरक्षण में ले लिया गया है।

बालक की पुनः काउंसलिंग कराते हुए बालक के परिजनों की  खोज बीन की जायेगी और पता चलने पर बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बालक को उसके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा साथ ही यह भी बताया गया कि यदि इस प्रकार की कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचित किया जा सकता है। मौके पर थाना हाथीनाला से बाल कल्याण अधिकारी उपनिरीक्षक प्रेम शंकर मिश्र,  जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे एवं ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

सोनभद्र: अबाड़ी में भारी बारिश के कारण पुलिया के समीप रोड ध्वस्त हो गया, आवागमन में हो रही है परेशानी

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। डाला के समीप आबादी में हुए तेज गर्जन के साथ हुई बारिश से मिनी गोवा के नाम से जाना जाने वाला अबाड़ी में पुलिया के समीप एकाएक रोड ध्वस्त हो गई जिससे स्थानीय ग्रामीण एवं सैलानियों के आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अगर यह रोड जल्द से जल्द नही बनवाया गया तो जो भी रोड पर बचा किनारा भी बह सकता हैं जिसके कारण उस पार रहने वाले लोगों को इस पार आन संभव नहीं हो पाएगा क्योंकि बारिश के कारण नाला भी भर गया है जिसे पार करना संभव नहीं है। और उस पार रहने वाले लोगों पर जीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा क्योंकि रोजमर्रा का कार्य कर अपना जीवन यापन करते हैं यहा के आदिवासी ग्रामीण । वही पिकनिक स्पॉट होने के कारण सैलानियों का भी आवागमन प्रभावित हो रहा हैं।

जहां एक तरफ सरकार पर्यटन को लेकर विकाशित करने में जोर दे रही हैं वही मिनी गोवा अबाड़ी नाम से प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट जो सोनभद्र में लोगो की पहली पसंद बनी हुई हैं और यहां वाराणसी एवं काफी दूर दराज से लोग आते हैं और यहां की प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाते हैं।

सोनभद्र:बंधी में नहाने गए दो सगे भाइयों की मौत
विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र।म्योरपुर थाना क्षेत्र के सुपचुआ गांव में  बंधी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। घटना के समय मौजूद अन्य बच्चों ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी इसके बाद परिवार मौके पर पहुंचकर बच्चों को पानी में खोज कर निकाल परंतु तब तक दोनों की मौत हो गई थी। इसी बीच उक्त घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। वहीं दो बच्चों की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में मौजूद लोगों से जानकारी हसिल की तदोपरांत दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार संगीता देवी पत्नी देवीशरण अपने दो पुत्रों प्रेम (7) और प्रहलाद (6) के साथ चांगा गांव से रक्षाबंधन मनाने अपने पिता रामकिशुन के घर सुपाचुआ गांव रविवार को आई थी ।आज संगीता के दोनों लड़के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित बंधी में नहाने चले गए। जहां कुछ और बच्चे मौजूद थे। नहाते-नहाते दोनों डूबने लगे। वहा मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया पर कोई नही आया तब तुरंत बच्चे भागते हुए उक्त के घर गए और इसकी जानकारी दिए।

घर वालों को इसकी जानकारी हुई दौड़ते हुए वहां पहुंच गए और बच्चों को बंधी के पानी में खोजने लगे काफी देर खोजने के बाद दोनों को बाहर निकला गया। परंतु तब तक उनकी मौत हो चुकी थी मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वहीं घटना की जानकारी होते ही काफी ग्रामीणों की भीड़ वहां लग गई थी सभी लोग उक्त के परिजनों को सांत्वना देते हुए दिखे उक्त गांव में त्योहार के दिन मातम में बदल गया। परिजनों को रोता हुआ देख वहां मौजूद लोगों के भी आंखें नम हो गई। जितेंद्र कुमार ने बताया की करीब दोपहर 2 बजे घटना की सूचना मिली दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की काररवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। लोगों से घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है।
सोनभद्र:कमीशन के होड में बिलो रेट पर ठेकेदारों द्वारा डाले जा रहे टेंडर बार-बार निरस्त करने का जिम्मेदार कौन?

विकास कुमार अग्रहरी ।सोनभद्र। कमीशन की होड़ विकास में बाधक की कहानी चरितार्थ होने लगी, वही नगर पंचायत में कमीशन का चक्कर विकास में बाधक बन गया। लगातार वार्ड 2,4,10 में मुख्यमंत्री नंगर सृजन योजना के तहत हुए टेंडर प्रक्रिया में बदलाव से नंगर वासी सुविधाओ की राह देख रहे है। लगभग 6 माह से ज्यादा समय बीतने को चले फिर भी नगर पंचायत डाला बाजार में टेंडर प्रक्रिया का निष्कर्ष नही निकल सका।

जिन कार्यों को टेंडर में समय दिया जाता रहा है कि कार्यों की गुडवक्ता की देख रेख 3 से 5 साल तक यदि कार्यों में दिक्कत आयी तो देख रेख सम्बन्धित फर्म द्वारा कराया जाएगा। लेकिन कमीशन के होड़ में इसकी कोई अवश्यकता नजर नही आयी। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत डाला बाजार में जिन फर्म के ठेकेदारों द्वारा विकास कार्यों के टेंडर यदि 18% से 20% बिलो रेट पर डाला गया हो तो, जिम्मेदार टेंडर ही निरस्त कर दे रहे। ऐसे में नगर पंचायत चर्चाओ और सुर्खियों का बाजार गर्म किये हुए है। नगर पंचायत के वार्ड 2,4,10 में 18/6/2024 को हुई टेंडर जो बार-बार निरस्त कर दिया गया। जिसका कारण स्पस्ट नही किया जा रहा।

वही स्थानीयों ने बताया कि जब तक कमीशन का रास्ता साफ नही हो जाता किसी प्रकार का टेंडर स्वीकार नही किया जाएगा। ऐसे में वगैर टेंडर के ही विज्ञप्ति अखबारों में निकाल अपने शुभचिंतकों द्वारा कुछ चिन्हित कार्यों को कराने का प्रयाश जारी हैं। जिस पर स्थानीयों ने जम कर विरोध किया। स्थानीय नगरवासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराना चाहा है कि नगर पंचायत डाला बाजार में बाहरी टीम गठित कर जांच कराने व विधिक कार्यवाही करने की कृपा करें।

सोनभद्र: गोगपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र। भारत बंद के समर्थन में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ( गोगपा) कार्यकर्ता बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर  प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित अपनी 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एडीएम को सौंपा। उधर आदिवासी आजादी मोर्चा कार्यकतार्ओं ने भी भारत बंद के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया।

गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने बताया कि भारत बंद के आह्वान पर समर्थन में कलेक्ट्रेट पर यह कार्यक्रम रखा गया। जिले भर के आदिवासी समाज के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।उन्होंने यह भी बताया कि भारत बंद के समर्थन में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनरेश पोया की अगुवाई में जिले के आदिवासियों, वनवासियों के साथ कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा अपनी 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पत्र महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एडीएम को सौंपा गया।

प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से नगेन्द्र सिंह श्याम, रीनू भारती, रामेश्वर उरेती, श्री राम टेकाम, विजय आयाम, जब्बर उरेती,महादेव मरकाम, अशोक कुमार कोल, रामजग खरवार, राजेंद्र खरवार आदि शामिल रहे। उधर आदिवासी आजादी मोर्चा तेनुडाही, सोनभद्र के कार्यकतार्ओं ने भी मोर्चा के अध्यक्ष रामजतन खरवार के नेतृत्व में भारत बंद के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही बैठक कर अपनी भड़ास निकाली।

मुख्य अतिथि गोड़वाना गणतंत्र पार्टी सोनभद्र के प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने भी भारत बंद का समर्थन करते हुए अपना विचार व्यक्त किया। इसके अलावा मोर्चा के सचिव रामजनम कुशवाहा, उपाध्यक्ष आनन्द खरवार ने भी अपना विचार व्यक्त किया। विरोध प्रदर्शन करने वालों में राजेश्वर खरवार, राजेंद्र खरवार,चन्दन प्रसाद, मेहर खरवार, राजकुमारी, महेश्वरी देवी, सुरसती देवी आदि शामिल रही।

सोनभद्र: फ़ूड सेफ्टी विभाग के छापे से व्यापारियों में हड़कंप, एक मकान से 2 कुन्तल से ज्यादा की मिठाई जांच के घेरे में


विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र। त्योहारी सीजन में सोनभद्र जिले के कई स्थानों पर मिलावटी मेवे और मिठाइयों का भरपूर मात्रा में उपयोग किया जा रहा है। मिलावटी मिठाईयां खाने की वजह से फ़ूड पॉइज़निंग की शिकायत भी समय समय पर सुनने को मिलती है। जिले के चोपन स्थित एक निजी घर में लगभग 2 कुंतल के ऊपर की मिठाई बरामद की गई है। मिठाई मिलावटी थी कि नहीं ये जांच का विषय है। हालांकि शिकायत पर अभियान की कड़ी में पहुंची फ़ूड विभाग की टीम ने सैंपल इकट्ठा किया और जहां से मिठाई आई है वहां का सेल इनवॉइस नंबर की पड़ताल की।

बताया जा रहा है कि उक्त मिठाई जिस मकान पर मिली है वहां पर मिठाई रखने के लिए कोई ऐसा इंतजाम नहीं था जिससे मिठाई खराब ना हो। बताते चले कि उक्त दुकानदार सोनभद्र के कई क्षेत्रों में मिठाई की दुकान पर मिठाई का सप्लाई करता है। मिठाई व्यापारी सालों से मिठाई बेचने का कारोबार करता आ रहा है। फूड सेफ्टी ऑफिसर एके वर्मा ने बताया कि वाराणसी से मिठाई आई हुई है, जिसमे छेना रसगुल्ला दो तरीके के सुखी मिठाई का नमूना जांच के लिए कलेक्ट किया गया है। एके वर्मा ने बताया कि मार्केट में सप्लाई इन्हीं की है इसलिए इनके यहां से नमूना लिया जा रहा है क्योंकि त्योहार के समय एक-एक दुकान पर नमूना इकट्ठा करने में दिक्कत होती है। फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर ने बताया कि जो शिकायत आती है उस पर पूरी कार्रवाई होती है और त्योहार पर मिठाइयों की जांच होती रहेगी। जिस दुकान से सैम्पल लिया गया हैं वहां पर सेल इनवॉइस के अनुसार दो कुंतल के ऊपर की मिठाई बरामद हुई है।

विशेष अभियान के अंतर्गत हम लोग उक्त दुकान पर आए हैं सूचनाओं के आधार पर अभियान के रूप की रूप रेखा तैयार की जाती है। अधिकारियों ने घर में मिले मिठाई की गोदाम सहित रोड पर खड़ी मिठाई से लदी वाहन की भी जांच की। उक्त मिठाई की गोदाम का रजिस्ट्रेशन था कि नहीं इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई। बताते चले कि लिए गए सैंपल में से अगर मिठाई में सिंथेटिक हुए या सिंथेटिक पाउडर से बने हुए चीजों का प्रयोग हुआ होगा तो Fssai 2006 एक्ट के प्रावधान के तहत विभागीय कार्रवाई लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट आने पर की जाएगी मौके पर मौजूद व्यक्ति से जांच कर सैंपल लेने की बाबत साइन कर ली गई है।

सोनभद्र: संदिग्धावस्था में कुडवा जंगल के खोखवानाला में वृद्ध का फांसी पर लटका मिला शव

विकास कुमार अग्रहरी। सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा कुड़वा बॉर्डर पर कुडवा के जंगल में खोखवा नाला पर जामुन के पेड़ पर संदिग्धावस्था में शोभा यादव 72 वर्ष पुत्र बुद्धिनारायण निवासी ग्राम पंचायत कचनर वा टोला चरकपथली कोन की फांसी लटकती लाश मिली है। जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा है।

मृतक के पुत्र सुजीत यादव ने बताया कि किसी कारण वश कल शाम से पिता घर से कहीं चले गये थे जिनकी खोजबीन की जा रही थी, किन्तु कहीं पता नहीं चल पाया। रविवार तड़के स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है, मौके पर पहुंच कर उनकी पहचान पिता शोभा यादव के रूप में की गई। ग्रामीणों ने बताया कि कुडवा जंगल में खोखवानाला पर जामुन के पेड़ पर एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा ली गयी जिसकी सूचना ग्राम प्रधान सहित पुलिस को दिया गया।

सूचना पाकर मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजनारायण भारती व ग्राम प्रधान कुडवा मौके पर पहुंचकर घर वालों को सांत्वना दिया। कोन पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी भेज दिया व पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। वहीं दूसरी ओर घर वालों का रो रोकर बुराहाल हो गया था।

सोनभद्र : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन
*विकास कुमार अग्रहरी*

*सोनभद्र* विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में सर्वप्रथम हर घर तिरंगा अभियान हेतु विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर लोगों के अंदर देश भक्ति एवं देश प्रेम की भावना का संदेश दिया। इसके बाद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभाजन विभीषिका पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म को दिखाया गया तथा विभाजन विभीषिका के समय अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों के प्रति श्रद्धांजलि, श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने बताया कि हमें विभाजन विभीषिका जैसी घटनाओं से सीख लेते हुए प्रयास करना चाहिए कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो, जिससे कि देश की एकता एवं अखंडता प्रभावित हो। साथ ही आपने हर घर तिरंगा अभियान के लिए भी सभी को प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी ने बताया कि हमें धर्म, जाति भाषा व क्षेत्र के नाम पर देश की एकता एवं अखंडता को कमजोर करने वाली विघटनकारी शक्तियों से सावधान रहते हुए आपसी प्रेम एवं सौहार्द बनाए रखना चाहिए, जिससे कि विभाजन की विभीषिका के समय  जैसी भयावह घटनाओं का सामना हमारे देश को दुबारा ना करना पड़े।

इस अवसर पर इतिहास विभाग अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सैनी द्वारा स्वाधीनता आंदोलन पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विभाग की एम ए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा कु. नैंसी पांडेय ने प्रथम स्थान, अंकिता तिवारी ने द्वितीय तथा आकांक्षा शर्मा एवं नीशू ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्र-छात्राओं को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया गया। कु संजना केसरी को विशिष्ट योगदान हेतु सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।