कोलकाता रेप-मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट ने गठित किया टास्क फोर्स, जानें कौन-कौन हैं शामिल
#kolkata_rape_murder_case_supreme_court_national_task_force
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म-हत्या के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी मंगलवार को सुनवाई करते हुए कई निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के सुरक्षित कार्य स्थितियों पर सुझाव देने के लिए एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन किया है।यह टास्क फोर्स डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सुझाव देगी। कोर्ट ने टास्क फोर्स को तीन सप्ताह में अंतरिम रिपोर्ट देने के लिए कहा है। साथ ही दो महीने में फाइनल रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
टास्क फोर्स क्या करेगी?
सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर नेशनल टास्क फोर्स बनाई है। यह टास्क फोर्स डॉक्टरों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर पहल करेगी। डॉक्टरों और अस्पतालों में मौजूद सुरक्षा इंतजामों को परखेगी। साथ चिकित्सकों के खिलाफ बढ़ रही हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक सुझाव देगी। कोर्ट ने टास्क फोर्स को तीन सप्ताह में अंतरिम रिपोर्ट देने के लिए कहा है। साथ ही दो महीने में फाइनल रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।
कौन-कौन होगा टास्क फोर्स में शामिल
1. सुप्रीम कोर्ट ने इस इस टास्क फोर्स की कमान एक महिला को ही सौंपी है, नौसेना के लिए मेडिकल सेवाओं की डायरेक्टर जनरल एडमिरल आरती सरीन करेंगी.
2. गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी
3. एम्स दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. एम श्रीनिवास शामिल होंगे.
4. टास्क फोर्स के अतिरिक्त सदस्यों में एनआईएमएचएएनएस (NIMHANS) बैंगलोर से डॉ. प्रतिमा मूर्ति
5. एम्स जोधपुर से डॉ. गोवर्धन दत्त पुरी
6. गंगाराम अस्पताल की डॉ. सोमिकरा रावत
7. अनीता सक्सेना, हेड कार्डियलजी, एम्स दिल्ली प्रोफेसर
8. पल्लवी सैपले, मुबंई मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर
9. डॉ. पद्मा श्रीवास्तव, न्यूरोलॉजी की चेयरपर्सन एम्स
अतिरिक्त सदस्य भी टीम में शामिल है-
1. भारत सरकार के कैबिनेट सचिव
2. भारत सरकार के गृह सचिव
3. सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
4. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष
5. राष्ट्रीय परीक्षक बोर्ड के अध्यक्ष।
Aug 20 2024, 17:29