बलिया बलिदान दिवस: आज के ही दिन19 अगस्त 1942 में आजाद हुआ था बागी बलिया
संजीव सिंह बलिया।बागी धरती को ऐसे ही बागी बलिया नहीं कहा जाता है। चाहे अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद करने की बात हो या फिर उनसे लोहा लेने की, महर्षि भृगु की धरा के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और देश की आजादी से पांच साल पहले ही आजाद भारत माता का दर्शन कर लिया। जी हां, बात हो रही है 19 अगस्त 1942 की, जब बागी बलिया के सपूतों ने न सिर्फ ब्रिटिश सरकार को उखाड़ने का काम किया, बल्कि बलिया को राष्ट्र घोषित कर यहां एक समानांतर सरकार भी बनाई, जिसका नाम रखा गया स्वतंत्र बलिया प्रजातंत्र। हालांकि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चल सकी और ब्रिटिश सरकार ने अगले ही माह सितंबर में दोबारा यहां कब्जा कर लिया। बागी बलिया चित्तू पांडे की अगुवाई में 19 अगस्त 1942 को आजाद घोषित हो गया था। क्रांतिवीरों की याद में बलिया बलिदान दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है। बलिया बलिदान दिवस सोमवार को मनाया गया। इसके गवाह सैकड़ों लोगों के साथ जनप्रतिनिधि व सेनानी आश्रित बने। सुबह करीब सवा आठ बजे देशभक्ति नारों के बीच जेल का फाटक खुला और प्रतीकात्मक रूप से बाहर आए। 19 अगस्त 1942 को 14 दिनों के लिए आजाद हुए बलिया के लोगों के लिए यह गौरव का क्षण होता है। इस कार्यक्रम की तैयारी तड़के पूरी कर ली गयी थी। इसके बाद सेनानी रामविचार पांडे, मंत्री दयाशंकर सिंह व दानिश आजाद अंसारी, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी विक्रांत वीर तथा विभिन्न दलों के नेता-कार्यकर्ता, सेनानी आश्रित अंदर दाखिल हुए। कुछ देर जेल का फाटक खुला और सभी लोग हाथ में तिरंगा लिए देशभक्ति नारा लगाते हुए बाहर निकले। सभी ने कारागार परिसर में स्थित सेनानी राजकुमार बाघ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां से काफिला कुंवर सिंह चौराहा पर पहुंचा जहां पर वीर कुंवर सिंह कि प्रतिमा पर माला पहनाकर लोगों ने नमन किया। शहीद रामदहिन ओझा, मुरली बाबू, भीमराव अम्बेडकर, शेरे बलिया चित्तू पाण्डेय, पं. तारकेश्वर पाण्डेय, मंगल पाण्डेय, लालबहादुर शास्त्री, चंद्रशेखर आजाद, उमाशंकर सोनार के बाद शहीद पार्क चौक स्थित महात्मा गांधी व शहीद सेनानियों के शिलापट्ट पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। क्रांति मैदान (बापू भवन ) टाउन हाल में 19अगस्त, 1942 को आजादी की घोषणा की गईं थी, उस चबूतरे पर भी माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर बलिया सांसद सनातन पांडेय, नपा चेयरमैन संत कुमार उर्फ मिठाई लाल, पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय, उमाशंकर पाठक, विनय पांडे, लक्ष्मण गुप्ता, डा. अखिलेश राय, अखिलेश सिनहा, आदर्श मिश्र झब्बू, राहुल सिंह, जैनेन्द्र पांडे मिंटू, गंगासागर सिंह, जाकिर हुसैन, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, सीओ सिटी गौरव कुमार, जेलर राजेंद्र सिंह आदि थे।![]()
![]()
![]()













कैंडल मार्च में शामिल हुऐ आवाज़ उठाइये!! हर हालत में आवाज़ उठाइये ! अगर आप एक डाक्टर नहीं है तो क्या आप इस अपराध के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे कोलकाता की डॉक्टर बच्ची के साथ जो घिनौना, रूह को हिला देने वाला और मानवता को सदा के लिए शर्मिंदा करने वाला अपराध हुआ है उसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाइये डॉक्टर ही नहीं हर एक महिला को अपने कार्य स्थल पर अपने आप को सुरक्षित महसूस करें यह उसका अधिकार है।अंधेरे में प्रकाश बनें। शांति के लिए हमारे नगरा कैंडल मार्च में शामिल हुऐ । ओसामा इश्तियाक के नेतृत्व में नदीम राजा, रशीद अहमद, इमरान जफर'दानिश, उमर इश्तियाक , अयान इश्तियाक,आदि लोग उपस्थित हुए।
छात्रा को लात (पैर) से मारने वाले शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय विसौली के सहायक अध्यापक अजीत कुमार यादव को बीएसए मनीष कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बीएसए ने यह कार्रवाई जांच के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवती की आख्या के आधार पर की है। निलम्बन अवधि में अजीत कुमार यादव, प्रावि अघैला, रेवती से सम्बद्ध रहेंगे।
संजीव सिंह बलिया।शिक्षा क्षेत्र मुरलीछपरा के कम्पोजिट विद्यालय शिवपुर नौरंगा के प्रभारी प्रधानाध्यापक भानू प्रकाश द्विवेदी के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित करने के साथ ही बीएसए मनीष कुमार सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में भानू प्रकाश द्विवेदी, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर कोड़हरा से सम्बद्ध रहेंगे। बता दें कि 16 अगस्त को प्रातः 08:22 बजे कम्पोजिट विद्यालय शिवपुर नौरंगा का स्थलीय निरीक्षण अधोहस्ताक्षरी (बीएसए) द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय खुला था, लेकिन कुछ कक्षाओं में ताला बंद पाया गया। नामांकित 222 बच्चों के सापेक्ष मात्र 40 बच्चे उपस्थित मिले, जबकि पूर्व के दिवसों में औसत छात्र उपस्थिति 152 के लगभग एमडीएम पंजिका पर अंकित की गयी है। वहीं, विद्यालय में एप्रन का निर्माण नहीं कराया गया है। विद्यालय में फर्श टाइलीकरण का कार्य बिना निर्माण पूर्ण/हैण्डओवर हुये ही ग्राम पंचायत के माध्यम से ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालय में फर्श/टाइलीकरण का कार्य करा लिया गया, जिससे फर्श निर्माण की धनराशि का दुरूपयोग परिलक्षित हो रहा है। निरीक्षण के समय नवीन निर्मित भवन की साइट पंजिका, मास्टर रोल पंजिका तथा सामग्रियों/मजदूरी का बिल वाउचर, वित्तीय पंजिकाओं/अभिलेख की मांग करने पर बताया गया कि अभी फर्म से प्राप्त नहीं हैं, प्राप्त करके प्रस्तुत करने की बात कही गयी। उनके द्वारा फर्म को भुगतान किये गये पीपीए प्रस्तुत की गयी, जिसमें मजदूरी आदि सभी भुगतान एक ही फर्म मेसर्स शिवम इण्टरप्राइजेज चांदपुर बैरिया को किया गया है, जबकि फर्म के चयन सम्बन्धित कोई भी कोटेशन/प्रक्रिया का अभिलेख प्रधानाध्यापक के पास नहीं मिला।
बलिया बलिदान दिवस के मौके पर बलिया के लोगों के सुविधाओं के लिए बलिया-नई दिल्ली के बीच में एक नई स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। यह ट्रेन 18 अगस्त को शाम 7:30 नई दिल्ली आनंद विहार से चलकर लखनऊ, वाराणसी होते हुए 19 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे बलिया पहुंचेगी। जनपद बलिया से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने की वजह से तथा प्रतिदिन नई दिल्ली बलिया के बीच की कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य के साथ इस नई ट्रेन की शुरुआत की गई है। ट्रेन का नंबर 04498/ 04497 आनंद विहार बलिया स्पेशल ट्रेन है। बीते दिनों राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी जी ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से बलिया दिल्ली के बीच नई ट्रेन सेवा करने की मांग रखी थी जिसके तहत इस विशेष ट्रेन की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही एक और ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 04022/ 04021 आनंद विहार से बलिया होते हुए सीतामढ़ी जाने वाली एक ट्रेन की भी शुरुआत होगी ऐसा आदेश रेल मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। नई दिल्ली बलिया की यह विशेष ट्रेन बलिया बलिदान दिवस के मौके पर 19 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से बलिया जनपद वासियों को और सुविधा मिलेगी तथा बलिया नई दिल्ली के यात्रियों के लिए सुलभता होगी।
:18 अगस्त 1942 को बैरिया के क्रांतिकारियों ने बैरिया थाने पर धावा बोलकर थाना से अंग्रेजों का जैक उतार कर फेंक दिया गया था और जांबाज क्रांतिवीरों ने गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच थाने पर तिरंगा फहरा दिया था। इसमें 19 क्रांतिकारी शहीद हो गए थे।उन्हीं की याद में हर वर्ष 18 अगस्त को शहीद स्मारक पर जिले के कोने कोने से लोग पहुँच कर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हैं।रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व समजसेवी सूर्यभान ने बैरिया स्थित शाहिद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन किया।शहिदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन से अंग्रेज इतने घबड़ा गए कि उन्हें भारत छोड़ने के लिए विवश होना पड़ा। उन महापुरुषों को याद कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।
संजीव सिंह बलिया । बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया मनीष कुमार सिंह के निर्देश पर जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक व ब्लॉक व्यायाम शिक्षक को सूचित किया है कि, जनपदीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगता/चयन ट्रायल (14, 17 एवं 19 वर्षीय बालक तथा बालिका) का आयोजन संशोधित तिथि 29 और 30 अगस्त 2024 की सुबह 09:00 बजे से वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में आयोजित होगा। प्रतिभागिता के लिए समस्त प्रतिभागियों को अपने साथ आवश्यक अभिलेख 29 अगस्त 2024 की सुबह 09 बजे तक प्रस्तुत करना अनिवार्य है। जरूरी दस्तावेज निम्न
संजीव सिंह बलिया ।आज दिनांक 16/08/2024 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ(प्राथमिक संवर्ग) बलिया`
Aug 20 2024, 12:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
46.9k