दुमका : न्यूकेयर अस्पताल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन स्थापित, अब दूसरे जिलों पर नहीं होगी निर्भरता
दुमका : दुमका के लोगों को अब सीटी स्कैन के लिए अन्य जिलों या दूसरे राज्यों पर निर्भर नहीं रहना होगा। अब तक दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सरकारी स्तर पर सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन अब निजी स्तर पर भी इस सुविधा का लाभ लोग ले सकते है।
अशोका लाइफ केयर न्यूकेयर अस्पताल में सोमवार को अत्याधुनिक एवं एआई फीचर्स से परिपूर्ण सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया गया। न्यूकेयर अस्पताल में स्थापित 96 स्लाइस एआई सीटी स्कैन मशीन काफी उन्नत किस्म का माना जाता है। इस मशीन के संचालन के लिए टेक्निशियन की खास टीम बनायी गयी है।
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ तुषार ज्योति ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि मरीजों को सारी सुविधाएं एक जगह उपलब्ध हो। इसे ध्यान में रखते हुए न्यूकेयर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित की गयी। कहा कि कभी कभी हेड इंज्यूरी से संबंधित मरीजों को सीटी स्कैन की जरूरत के लिए अन्यत्र निर्भर रहना पड़ता था जिसकी वजह से संबंधित मरीज के इलाज में देर होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि उनके अस्पताल में इस मशीन के स्थापित होने से यहाँ के लोगों को काफी फायदा होगा। मौके पर पूनम सिंह, यतीन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह सहित न्यूकेयर अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की गुप्ता)
Aug 13 2024, 22:21