दुमका : लायंस क्लब का 48 वां वार्षिक उत्सव सह शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलायी गयी शपथ
दुमका : लायंस क्लब का 48 वां वार्षिक उत्सव सह शपथ ग्रहण समारोह रविवार को द सिटी गार्डेन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्लब के सत्र 2024- 2025 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 322 ए की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ सीमा वाजपेयी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा कार्यों में लायंस क्लब दुमका ने पूरे डिस्ट्रिक्ट 322 ए में अपनी एक अलग पहचान बनायी है।
उन्होंने कहा कि आप सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यावरण और वाटर हार्वेस्टिंग पर विशेष काम करें एवं लोगों के बीच जल संचयन के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूकता फैलाएं। कहा कि आने वाले समय में पानी एक गंभीर समस्या बनती जा रही है जिसके लिए हम सबको अभी से जागरूक होना होगा अन्यथा आने वाली पीढ़ी को पीने के लिए पानी नही मिल पायेगा। साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में काम करने पर बल दिया और कहा कि ऐसे छात्र जो पैसे के अभाव में शिक्षा नहीं ले पाते हैं उन्हें क्लब आर्थिक मदद करे। इंस्टॉलिंग ऑफिसर पीएमजेएफ राहुल वर्मा ने कहा कि लायंस क्लब दुमका बहुत पुराना क्लब है। आज भी उसी दमखम के साथ क्लब के सदस्य सामाजिक एवं सेवा के कार्यों में लगे हैं जो काफी प्रसंसनीय हैं।
उन्होंने इसी तरह से सेवा भाव से भविष्य में भी क्लब के सदस्यों को सामाजिक कार्यों में लगे रहने की अपील की। राहुल वर्मा ने सत्र 2024- 2025 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष डॉ अमिता रक्षित, उपाध्यक्ष सुनीता मुखर्जी, सतीश कुमार, राजेश कुमार चौरसिया, सचिव चंदन साह, संयुक्त सचिव अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष अमुल्य पाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष डॉ सुनील जयसवाल , जनसंपर्क- पदाधिकारी रमण कुमार वर्मा, मेंबरशिप चेयरमैन डॉ पवन केशरी, क्लब एलसीआईएफ को-ऑर्डिनेटर डॉ अखिलेश कुमार सिन्हा, टेमर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, टेल-ट्विस्टर सुनील कुमार साहा, डायरेक्टर बी. के मेहरिया, मुकेश कुमार अग्रवाल, रमण कुमार वर्मा, मनोज कुमार घोष, प्रदीप्तो मुखर्जी, राकेश सिंघानिया आदि को शपथ दिलाया। की-नोट स्पीकर पीएमजेएफ माधव लखोटिया ने संबोधित करते हुए कहा की पूरी दुनिया में लायंस क्लब इंटरनेशनल एक ऐसी गैर सरकारी संस्था है जो सामाजिक सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर अग्रणी भूमिका निभाता है और आज विश्व में सबसे ऊंचे पायदान पर मौजूद हैं। जोन चेयरपर्सन डॉ अखिलेश कुमार सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब का सदस्य बनना एक बड़े ही गौरव की बात है ज्यादा से ज्यादा लोगों को क्लब से जोड़ने के लिए प्रेरित किया एवं लायंस क्लब दुमका द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रशंसा की। समारोह में क्लब की अध्यक्ष डॉ अमित रक्षित ने संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, साफ सफाई, पर्यावरण से जुड़े कार्य एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता अभियान, क्लब द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की सेवाएं लगातार दिया जायेगा। जो हम लोगों के लिए बड़े ही गर्व की बात है। क्लब के सचिव प्रदितो मुखर्जी ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कोषाध्यक्ष सतीश कुमार ने आय - ब्यय का ब्यौरा दिया। इमीडिएट पास्ट प्रेसिडेंट डॉक्टर शमीम अंसारी ने कहा क्लब के सदस्यों का भरपूर सहयोग हमें मिला जिसकी वजह से मैं अपने कार्यकाल को पूरी तरह सफल हो पाया। उन्होंने क्लब की सदस्यों की काफी प्रशंसा की। इंस्टॉलेशन चेयरमैन डॉ पवन केशरी ने भी समारोह को समारोह को संबोधित किया। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी रमण कुमार वर्मा एवं रोदोशी मुखर्जी ने किया। समारोह में मुख्य रूप से संजीव कुमार, संजीव कुमार गुप्ता, नीरज कोठीवाल, शहनाज परवीन, सदाशिव गुप्ता, सुमन कुमार साह, मधुकर दत्ता, डॉ श्वेता स्वराज, दिवाकर वत्स, डॉ शम्भू साह, संजीत कुमार सिंह, संदीप रक्षित, उत्कर्ष बाजपेई, सीमा घोष, सोनी गुप्ता, नीता चौरसिया, शिव सरिता, रंजीता देवी, दुमका चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष मुस्ताक अली उर्फ खोखन, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ अमरेंद्र कुमार यादव, बासुकीनाथ धाम लायंस क्लब के सदस्यगण, शहर के अन्य गण मान लोग मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Aug 09 2024, 20:43