आज पुरे झारखंड में सुबह से हो रही है बारिश, मौसम विभाग कई हिस्सों में रेड अलर्ट की है जारी
झा. डेस्क
रांचीः रांची समेत झारखंड में शुक्रवार सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में मॉनसून एक्टिव है और आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आज 2 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश हो रही है.
कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका
मौसम विभाग का कहना है कि 2 अगस्त को राज्य के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। 3 से 5 अगस्त तक भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 6 अगस्त को फिर से पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 2 और 3 अगस्त को कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली गिर सकती है, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।
साहेबगंज, दुमका, पलामू में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि 2 अगस्त को राज्य के उत्तरी भागों में भारी बारिश हो सकती है, खासकर साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू और गढ़वा जिलों में झमाझम बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
3 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना
इससे पहले गुरुवार को दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। आईएमडी के अनुसार तीन अगस्त तक इसी प्रकार रुक-रुक कर बारिश होगी।इस दौरान रांची का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक था।
Aug 02 2024, 15:47