*दो घरों का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के जेवरात पर हाथ साफ*
संत कबीर नगर- धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौरा कला के राजस्व गाँव राम नगर(कोढ़ीयवा) में शनिवार की रात चोरों ने दो घरों के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर नकदी सहित लगभग चार लाख रुपये की जेवरात चोरी कर लिया। सुबह सोकर उठने के बाद मामले की जानकारी होने के बाद घरवाले परेशान हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
ग्राम पंचायत चौरा कला के राजस्व गांव रामनगर (कोढ़ीयवा)में लालजी व तीजू पुत्र दशरथ का परिवार रहता है। लालजी का परिवार रिश्तेदारी में चला गया था और तीजू का परिवार रोज की तरह रात में भोजन कर घर से कुछ दूरी पर खलंगा पर सोने चले गये। परिवार का एक सदस्य घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा बाहर से लगी सीढ़ी से छत पर सोने चला गया। सुबह सो कर उठा तब मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख अवाक हो गया।
शोर सुन खलंगे पर सोये परिवार के लोग व गाँव के लोग भी आ गये। घर के अन्दर के सामनों को बिखरा देख सन्न हो गये। मौके पर मौजूद पीडित परिवार के तीजू ने बताया कि घर मे रखा आठ हजार रुपए नकद व लगभग चार लाख रूपए के जेवरात चोर ले गये है। सूचना पर पहुँची पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले कि छानबीन कर रही है। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही चोरी का खुलासा होगा।
Jul 28 2024, 17:55