सोनभद्र: जर्जर सड़क के पुनः निर्माण को लेकर राजपा का धरना- प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
![]()
विकास कुमार अग्रहरि,सोनभद्र। राज्य को सर्वाधिक राजस्व देने वाले जनपदों को समस्याओं से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से महरूम आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के लोग धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य हो रहें हैं। बावजूद इसके ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।
राष्ट्रीय जनता पार्टी (महाकाल सेना) के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में तेलगुड़वा से कोन, कचनरवा, विंढमगंज तक की सड़क का पुनः निर्माण कार्य कराए जाने की मांग को लेकर तेलगुड़वा चौराहा पर धरना-प्रदर्शन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी सोनभद्र को नामित ज्ञापन उप जिलाधिकारी ओबरा को सौंपा गया। इस दौरान राष्ट्रीय जनता पार्टी (महाकाल सेना) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल ने बताया कि बीते कई वर्षों से तेलगुड़वा से कोन, कचनरवा, विंढमगंज तक की सड़क की हालत बेहद खराब है और आए दिन लोग इस खराब सड़क की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
परंतु अब तक उक्त सड़क का पुनः निर्माण नहीं करवाया गया है, जिससे तेलगुड़वा से कोन, कचनरवा, विंढमगंज तक की जनता बेहद कष्टदायक जीवन जीने को विवश है। कहा इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अपनी रोज़मर्रा की भागदौड़ में हर रोज़ इस जर्जर सड़क से होकर जाना पड़ता है जिससे उन्हें हर वक्त किसी अप्रिय घटना के घट जाने का भय लगा रहता है। जब कभी भी उक्त क्षेत्र से किसी गर्भवती महिला या किसी मरीज़ को उत्तम चिकित्सीय सुविधा हेतु जिला मुख्यालय या अन्यत्र स्थान ले जाना होता है तो उन्हें तेलगुड़वा तक लाने में ही गड्ढे भरी सड़क के झटकों से मरीज की हालत खराब हो जाती है।
प्रदर्शन के अंत में उप-जिलाधिकारी ओबरा विवेक कुमार द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया की मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों का मांगपत्र, ज्ञापन स्वीकार किया गया। धरना प्रदर्शन का संचालन मुरारी नाथ कुशवाहा द्वारा किया गया। इस दौरान दिनेश कुमार जायसवाल, शुभम जायसवाल, संतेश्वर कुशवाहा, श्रीराम जयसवाल, दीपक कुमार, अविनाश, बृजेश कुमार, मोनू वर्मा, सोनू भारती, निर्भय जायसवाल, लोकेश प्रजापति, दीपू शर्मा, विकास साहनी आदि लोग मौजूद रहे।


विकास कुमार अग्रहरि ,सोनभद्र। इसे विडंबना कह ले या दुर्भाग्य कि जहां से उत्पन्न होने वाली बिजली से कई राज्य जगमग हो रहें हैं वहीं खुद वहीं नगर बिजली की मनमानी कटौती का दंश झेलने को विवश हैं। यों कह ले कि चिराग तले अंधेरा की कहावत यहां चरितार्थ होती हुई दिखाई दे रही है। जिस पर न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कोई जोर है और नाही समाजसेवा का दंभ भरने वाले लोगों का ऐसी सूरत में उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के कोप का शिकार होकर इस उमश भरी गर्मी में उबलना पड़ रहा है।
विकास कुमार अग्रहरि,सोनभद्र।जब जीवन हमारी उम्मीद के मुताबिक नहीं होता तो अक्सर निराशा होती है। ऐसा लगता है कि सब कुछ हमारे खिलाफ है और हमें चिंता है कि चीजें कभी नहीं सुधरेंगी। हर नए विचार के साथ हमारा दिमाग नकारात्मकता में डूब सकता है। ऐसे क्षणों में, उन गतिविधियों और दिनचर्या को छोड़ना लुभावना हो जाता है जो हमारी मदद कर सकती हैं और इसके बजाय, हम खालीपन से निपटने और उसे भरने के लिए अस्वस्थ आदतें अपनाते हैं। जीवन की विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए, हम अक्सर कठिनाइयों के आगे झुक जाते हैं और अपना रास्ता खो देते हैं।
पिछले कुछ दिनों से जिले के ओबरा नगर स्थित ओबरा थर्मल पॉवर प्लांट कालोनी स्थित पहाड़ पर बाबा भूतेश्वर दरबार में भोजपुरी फिल्म की शुटिंग देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही हैं। भोजपुरी सावन गीत की शूटिंग कॉम्प्लिट दीपक कुमार सुर संग्रामा फेम महुआ टीवी गायक और उनकी पूरी टीम जिसमें मनीष गुप्ता, साक्षी शर्मा, दिलीप गुप्ता और उनकी झांकी की टीम, कैमरामैन ओपी शर्मा इत्यादि शामिल हैं ने भूतेश्वर दरबार पहाड़ी पर अलग-अलग शाट लेते हुए फिल्मांकन किया।
विकास कुमार अग्रहरी, सोनभद्र। जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार क्षेत्र में बालू का अवैध खनन इन दिनों ट्रैक्टर के माध्यम से धड़ले के साथ किया जा रहा है वह भी रात के अंधेरे में, ताकि किसी को इसकी भनक न होने पाएं। मजे की बात है कि संबंधित अधिकारी हाथ पर हाथ रख कर बैठे हुए है। सूत्रों की माने तो कनहर नदी से रात के अंधेरे में बड़े धड़ल्ले के साथ अवैध खनन को अंजाम देकर इससे जुड़े लोग मालामाल हो रहे हैं।
Jul 21 2024, 15:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.3k