मुहर्रम को लेकर मजलिसों का आयोजन कर नौहाखानी व की गई सीनाजनी
लहरपुर सीतापुर मुहर्रम को लेकर क्षेत्र में मजलिसों का सिलसिला जारी रहा नगर के मोहल्ला काज़ी टोला में फरीद अहमद के आवास पर एवं इमामबाड़ा सरकार हुसैनी में मजलिस का आयोजन किया गया जिसे मौलाना हसनैन रन्नवी ने खिताब करते हुए कहा कि, इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का मक़सद जंग नहीं था, इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को जब लगा कि ज़ालिम दुश्मन कभी भी मेरी बात नहीं मानेंगे और जंग करके ही मानेंगे तो इमाम हुसैन ने कहा कि मैं जंग नहीं करना चाहता हूं तुम मुझे हिन्दुस्तान चले जाने दो, लेकिन दुश्मन उनको खत्म करने पर आमादा था, इमाम हुसैन की हिन्दुस्तान आने की तमन्ना थी इसीलिए इमाम हुसैन को चाहने वाले सबसे ज़्यादा हिन्दुस्तान में ही है उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन को मुसलमान ही नहीं हिन्दू,सिख ,इसाई और हर धर्म के लोग मानते हैं। मजलिस के बाद हज़रत अब्बास का अलम भी उठा, हज़रत अब्बास जो इमाम हुसैन के भाई थे।
ग्राम अकबरपुर में मौलाना शाकिर अली के इमामबाड़े में मजलिस का आयोजन किया गया जिसे मौलाना वली हैदर ने खिताब किया, इसी क्रम में नाज़िर अली के यहां मजलिस हुई और चांद खान के घर से हज़रत अब्बास का अलम मुबारक उठा जो मस्जिद तक ले जाया गया जिसमें अंजुमन लश्करे हुसैनी ने नौहाखानी व सीनाज़नी की इस मौके पर ताज मियां, आकिल रिज़वी, नाजिर, चांद खान,मीसम, शहंशाह खां, मोजिज़ अली, फ़राज़, मसर्रत हुसैन,शानू रिज़वी,साहिल अब्बास, अमर,समीर, सामिन अब्बास ,अकमल ज़बीर, गुलफाम आदि ने शिरकत की।
Jul 16 2024, 16:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k