सुचारू रूप से न्यायिक कार्य करने के लिए अधिवक्ताओं को आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराया जावे: डीबीए सोनभद्र
![]()
विकास कुमार अग्रहरी
सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अतुल प्रताप पटेल एडवोकेट की अध्यक्षता में तहसील परिसर में प्रदर्शन कर अधिवक्ता हितों के लिए जिलाधिकारी सोनभद्र एवं अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से मांग किया है कि जनपद न्यायालय एवं तहसील कैम्पस के सभी अपने सीनियर व जूनियर अधिवक्तागण जो इस उमस भरी गर्मी में बिना पंखा (बिजली) के बैठ रहे हैं, और गर्मी से न्यायिक कार्यों को नहीं कर पा रहा है।
प्रतिदिन कोट पर पसीने का धब्बा एवं बदबू हो रहा है। अधिवक्ताद्धय द्वारा सभी अधिवक्तागण के हितों को ध्यान में रखते हुए जनपद न्यायाधी, जिलाधिकारी सोनभद्र, उप जिलाधिकारी सदर व अध्यक्ष बार कौसिंल आफ उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्ष बार कौंसिल आफ इंडिया को पत्रक दिया गया। सभी को पंखा चलाने के लिए नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराये। इस अवसर पर पवन कुमार सिंह, शारदा प्रसाद मौर्य, बीपी सिंह, अशोक कनौजिया, सुरेश सिंह कुशवाहा, राजेश यादव, संदीप जायसवाल, राजकुमार सिंह पटेल, चंद्र प्रकाश सिंह, अशोक पांडेय, सुरेश कुमार सिंह आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहें।


विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र। धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान उत्तराखंड की प्रदेश प्रभारी आकृति पोखरियाल के नेतृत्व में ऑनलाइन योगा मीटिंग में अगस्त में होने वाले ऑनलाइन योगा चैंपियनशिप 2024 एवं धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के विस्तार के संदर्भ में ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया।




विकास कुमार अग्रहरि सोनभद्र। देश में आज से लागू नई कानून व्यवस्था( BNS) भारतीय न्याय संहिता को लेकर क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,ओबरा थाना में आयोजित की पत्रकार वार्ता के दौरान आज से लागू हुई नई कानून व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी दी, केंद्र सरकार द्धारा आज से पुरानी कानून प्रक्रिया (IPC) इंडियन पीनल कोड में बदलाव कर (BNS) भारतीय न्याय संहिता किया गया लागू, कानून की कई धाराओं में भी किया गया बदलाव,गंभीर अपराध,धोखाधड़ी,बलात्कार, महिला उत्पीड़न की धाराओं में किया गया बदलाव, प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कानून की जानकारी देते हुए कहा कि संसद द्वारा निर्मित नए कानून रविवार की मध्य रात्रि से प्रभावी रहे।

Jul 14 2024, 19:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.4k