अल्ट्राटेक सीएसआर द्वारा कराया गया 12 मीटर लंबा चेकडैम का निर्माण
![]()
विकास कुमार अग्रहरि ,डाला, सोनभद्र। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड सीमेंट वर्क्स डाला के सीएसआर द्वारा सतत आजीविका कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ली, मारकुण्डी के खैरटीया टोला में इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा-निर्देशन एवं मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में ग्राम प्रधान एवं किसानों के आग्रह पर 12 मीटर लंबा ड्रम चेकडैम का निर्माण कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कृषि अधिकारी एच के मिश्रा, ए डी ओ, पंचायत काशीराम ठाकुर, मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपुत, माईन्स प्रमुख विवेक खोसला, एडमीन प्रमुख बन्ने सिंह राठौर द्वारा किया गया। उन्होंनेे चेक डैम के निर्माण कराये जाने से किसानोें की फसलों के आय में वृद्धि होने की बात कहते हुए कहा कि पानी का संरक्षण आवश्यक है। इसके लिए हम सभी को अपने स्तर पर तैयार रहना होगा।
उन्होंने किसानोें को उन्नत खेती करने एवं अधिक उत्पादन करने हेतु चेक डैम द्वारा संरक्षित पानी के उपयोग करने की अपील किया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं किसानों के द्वारा फलदार पौधे भी लगाये गये।कृषि अधिकारी ने जल संचयन के लिए अल्ट्राटेक द्वारा लिए किए गए प्रयास के सराहना कर कृषको को इसका लाभ मिलने की बात कही।सीएसआर प्रमुख रमेश पांडेय ने बताया कि खैरटिया गांव हमारे सीएसआर परिचालन ग्रामों में से एक है जहां विगत महीनों में हमने उद्यानिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किसानोे को स्प्रींकलर सेट का वितरण भी किया है। उन्होंने बताया कि 12 मीटर लंबा ड्रम चेक डैम के निर्माण विधान संस्था के माध्यम से कराया गया है, जिससे आस पास के करीब 40 से 50 किसान लाभान्वित होंगे एवं 5 से 6 लाख लीटर पानी का संरक्षण हो पायेगा। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव ,विधान संस्था के सचिव प्रत्यूष त्रिपाठी, दुर्गा प्रसाद , दिलीप कुमार, अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।


विकास कुमार अग्रहरी ,सोनभद्र। धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान उत्तराखंड की प्रदेश प्रभारी आकृति पोखरियाल के नेतृत्व में ऑनलाइन योगा मीटिंग में अगस्त में होने वाले ऑनलाइन योगा चैंपियनशिप 2024 एवं धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के विस्तार के संदर्भ में ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया।




विकास कुमार अग्रहरि सोनभद्र। देश में आज से लागू नई कानून व्यवस्था( BNS) भारतीय न्याय संहिता को लेकर क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडे ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,ओबरा थाना में आयोजित की पत्रकार वार्ता के दौरान आज से लागू हुई नई कानून व्यवस्था के संदर्भ में जानकारी दी, केंद्र सरकार द्धारा आज से पुरानी कानून प्रक्रिया (IPC) इंडियन पीनल कोड में बदलाव कर (BNS) भारतीय न्याय संहिता किया गया लागू, कानून की कई धाराओं में भी किया गया बदलाव,गंभीर अपराध,धोखाधड़ी,बलात्कार, महिला उत्पीड़न की धाराओं में किया गया बदलाव, प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कानून की जानकारी देते हुए कहा कि संसद द्वारा निर्मित नए कानून रविवार की मध्य रात्रि से प्रभावी रहे।

Jul 11 2024, 19:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k