लहरपुर सीतापुर विभिन्न बैराजों से छोड़े गए पानी के चलते शारदा नदी उफनाई, गांवों की आबादी में घुसा पानी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम भदफर, तेजवापुर, चंदवा सोत, मंझरी, ढोलनापुर, खनियापुर, रतौलीडीह, रतौली, कुसेपा, दहेली, रमपुरवा, नाउनपुरवा, सोंसरी, मुशियाना, पट्टी दहेली आदि एक दर्जन से अधिक गांवों में शारदा नदी का पानी घुस जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और जल स्तर में लगातार हो रही वृद्धि के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
कोतवाली क्षेत्र की भदफर चौकी अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामों में पानी भर जाने से ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर अपना आशियाना बना रहे हैं गांवों में पानी भर जाने से सबसे अधिक परेशानी का सामना जानवरों को करना पड़ रहा है जिनके लिए चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। भदफर चौकी अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में पानी भर जाने की सूचना पर भदफर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह व पुलिस बल ने पानी से घिरे विभिन्न ग्रामों का दौरा कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
शारदा नदी का पानी विभिन्न ग्रामों में घुस जाने पर उपजिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने बताया कि, बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में राजस्व टीम स्थिति की निगरानी कर रही है और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है व सभी प्रभावित ग्रामीणों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
Jul 11 2024, 17:22