कोच राहुल द्रविड़ ने कुछ ऐसा किया की,भारतीय क्रिकेट फैंस जमकर कर रहे है तारीफ,जानें
भारतीय टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ यूं ही नहीं भारतीय फैंस के दिलों पर राज करते हैं.
उनकी दरियादिली और व्यक्तित्व दूसरे व्यक्तियों से काफी अलग है. एक ऐसी ही उनके महान निर्णय की भारतीय क्रिकेट फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं जिससे फैंस के दिल में उनका काफी सम्मान बढ़ गया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए प्राइज मनी का ऐलान किया था. 125 करोड़ रुपये की राशि सभी भारतीय खिलाड़ियों के साथ सभी स्टाफ मेंबर कोच और सहायक लोगों के लिए बांटी जानी थी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक सभी भारतीय खिलाड़ियों के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी 5 करोड़ रुपये और अन्य कोच को 2.5 करोड़ रुपये दिए जाने थे. लेकिन, भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने अतिरिक्त 2.5 करोड़ रुपये की अतिरिक्त प्राइज मनी लेने से मना कर दिया.
उन्होंने सभी कोंचिग स्टाफ की तरह ही 2.5 करोड़ रु का बोनस लिया.
जिसकी क्रिकेट के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें,
बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, फील्डिंग कोच टी. दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे सहित अन्य सहयोगी स्टाफ को 2.5-2.5 करोड़ रुपये मिलने थे. मुख्य कोच के लिए खिलाड़ियों के समान ही 5 करोड़ रुपये देने का प्लान हुआ था जो राहुल द्रविड़ ने मना कर दिया.
बीसीसीआई द्वारा दिए गए 125 करोड़ रुपये की राशि को चयन समिति के सभी पांच सदस्यों - अध्यक्ष अजीत अगरकर, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी, शिव सुंदर दास और एस. शरथ - को 1-1 करोड़ रुपये मिले. यह पहला मौका नहीं है जब द्रविड़ ने पुरस्कारों के समान वितरण के लिए यह रुख अपनाया है.
2018 में खेली गई विजयी अंडर-19 विश्व कप टीम की जीत के बाद भी द्रविड़ ने एक ऐसा ही निर्णय लिया था. मुख्य कोच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अतिरिक्त राशि लेने से इंकार कर दिया.
शुरुआत में यह योजना बनाई गई थी कि द्रविड़ को 50 लाख रुपए मिलेंगे, जबकि सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों को 20-20 लाख रुपए मिलेंगे. लेकिन, द्रविड़ ने सभी के साथ समान राशि ली थी.
Jul 10 2024, 19:36