Ind vs zim t20:- जिम्बाब्वे को भारत ने 100 रनों से हराई,अभिषेक शर्मा ने दूसरे मैच में गजब की वापसी करते हुए लगाई शतक
234 रनों का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवरों में केवल 134 रन ही बना सकी. जिसकी बदौलत भारत की टीम को दूसरे मैच में 100 रनों की बड़ी जीत मिल गई है.
भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और जिम्बाब्वे को मुकाबला हरा दिया.
भारत के तरफ से आवेश खान और मुकेश कुमार को 3 – 3 विकेट मिले तो वही रवि बिश्नोई को 2 सफलता मिली. वही वाशिंगटन सुंदर के खाते में एक विकेट रहा.
इसके अलावा जिम्बाब्वे का एक बल्लेबाज रन आउट के रुप में पवेलियन लौट गया. जिम्बाब्वे के तरफ से वेस्ली मधेवेरे ने 43 रनों की पारी खेली तो वही ल्यूक जोंगवे ने 33 रन बनाए. इसके अलावा ब्रायन बेनेट ने 9 गेंदों पर 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इन तीन बल्लेबाजों को छोड़ कर किसी के बल्ले से 10 से ज्यादा रन देखने को नहीं मिले.
इसके पहले भारत ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद भारत को जल्द ही कप्तान के रुप में बड़ा झटका लग गया.
शुभमन गिल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा के बीच एक अच्छी साझेदारी देखने को मिली. अपने डेब्यू मैच में शून्य पर आउट होने वाले अभिषेक शर्मा ने दूसरे मैच में गजब की वापसी करते हुए शतक लगा दिया.
वही उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी पहले मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे. मगर दूसरे मैच में उनके बल्ले से काफी रन देखने को मिले.
ऋतुराज गायवाड़ ने 47 गेंदों पर शानदार 77 रनों की पारी खेली. अतं में उनका साथ रिंकू सिंह ने दिया और उन्होंने ने भी मात्र 22 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेल डाली. जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 230 रन बना लिए.
इस मैच में जिम्बाब्वे के गेंदबाज लय में नजर नहीं आ रहे थे. वही जिम्बाब्वे की फींल्डिग के वजह से भी भारतीय बल्लेबाजों को काफी मदद मिली. वही बड़े स्कोर बनाने के पीछे जिम्बाब्वे की खराब फींल्डिग भी रही. जिम्बाब्वे के तरफ से केवल मुज़ारबानी ही गेंदबाज में कुछ अच्छा प्रदर्शन कर पाए. उन्होंने ने अपने 4 ओवरों में 30 रन खर्च किए और शुभमन गिल का विकेट भी अपने नाम किया. वही एक विकेट वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा को भी मिला लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए.
Jul 08 2024, 10:31