कनाडा ओपन 2024 बैडमिंटन: प्रियांशु राजावत को सेमीफाइनल में मिली हार,भारत हुआ बाहर
कैलगरी में पुरुष एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में रविवार को प्रियांशु राजावत को दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के एलेक्स लैनियर से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ कनाडा ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत का अभियान समाप्त हो गया।
बैडमिंटन रैंकिंग में 39वें स्थान पर मौजूद प्रियांशु 45 मिनट तक चले मुकाबले में एलेक्स लैनियर से सीधे गेम में 21-17, 21-10 से हार गए और बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 इवेंट के फाइनल में प्रवेश करने में असफल रहे।
पहले गेम की शुरुआत प्रियांशु ने बढ़त के साथ की। हालांकि, लैनियर ने बराबरी हासिल करने के लिए वापसी की और फिर 7-4 की बढ़त बना ली। इसके बाद दोनों खिलाड़ी एक-एक अंक के लिए बराबरी करते रहे और 16-16 के स्कोर तक बराबरी पर रहे।
फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वी ने इसके बाद लगातार चार अंक जीतकर स्कोर 20-17 कर लिया और गेम पर नियंत्रण हासिल कर लिया। हालांकि प्रियांशु एक गेम प्वाइंट बचाने में सफल रहे, लेकिन वह पहले गेम में 21-17 से हार गए।
हालांकि, दूसरा गेम एकतरफा साबित हुआ। प्रियांशु अपने प्रतिद्वंद्वी को टक्कर नहीं दे पाए और 19 वर्षीय एलेक्स लैनियर ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए शुरुआत में ही 14-3 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली।
इस बढ़त को कम करना काफी मुश्किल साबित हुआ और लैनियर ने गेम को 21-10 से अपने नाम करते हुए पुरुष एकल फाइनल में जगह बना ली, जहां उनका सामना दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी जापान के कोकी वतनबे से होगा।
इस मुकाबले से पहले, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने पिछले साल मैड्रिड स्पेन मास्टर्स क्वालिफिकेशन राउंड में लैनियर को 21-18, 18-21, 21-15 से हराया था।
22 वर्षीय प्रियांशु ने सेमीफाइनल तक पहुंचने के सफर में राउंड ऑफ 32 में वर्ल्ड नंबर 24 डेनमार्क के रासमस गेम्के को, राउंड ऑफ 16 में वर्ल्ड नंबर 33 जापान के ताकुमा ओबयाशी को हराया था। इसके बाद वर्ल्ड नंबर 4 डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
वह अंतिम चार में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय थे। ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद महिला युगल क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई थीं।
Jul 08 2024, 09:46