यूरो कप:- फ्रांस टीम ने पेनल्टी शूटआउट में पुर्तगाल को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंची
क्रिस्टयानो रोनाल्डो की पुर्तगात टीम यूरो 2024 के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई। किलियन एमबाप्पे की अगुवाई वाली फ्रांस टीम ने पेनल्टी शूटआउट में पुर्तगाल को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंची।
वहीं इससे पहले खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल में स्पेन ने जर्मनी को हरा कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया था। अब फ्रांस और स्पेन के बीच सेमीफाइनल का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस ने मिले सभी 5 मौकों को गोल में तब्दील किया
जर्मनी के हैम्बर्ग के वोक्सपार्क स्टेडियम में खेले दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में फ्रांस और पुर्तगाल की टीम निर्धारित समय में कोई गोल नहीं कर सकी। जिसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में हुआ। फ्रांस ने पेनाल्टी शूट आउट में पांचों मौकों को गोल में तब्दील किया, जबकि पुर्तगाल तीन गोल ही कर सकी।
एमबाप्पे चोट की वजह से पेनल्टी शूटआउट में नहीं ले सके भाग
एमबाप्पे चोट की वजह से पेनल्टी शूटआउट में भाग नहीं ले सके। उन्हें अतिरिक्त समय में सब्स्टीट्यूट के तौर पर खेलाया जाना था, लेकिन नाक टूटने की वजह से उन्हें नहीं खेलाया गया।
स्पेन छठी बार सेमीफाइनल में पहुंचा, मेजबान जर्मनी बाहर
स्पेन की फुटबॉल टीम यूरो कप की सबसे सफल टीम बनने की रेस में कायम है। शुक्रवार को स्पेन और जर्मनी के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें स्पेन ने मेजबान जर्मनी को 2-1 से हराकर बाहर कर दिया। यही दोनों टीमें रिकॉर्ड तीन-तीन बार की चैम्पियन हैं।
जर्मनी के बाहर होने से उसकी चौथी बार विजेता बनने की उम्मीदें खत्म हो गईं। वहीं, स्पेन अब 14 जुलाई को होने वाले फाइनल की रेस में बनी हुई है। स्पेन ने ओवर ऑल छठी बार और लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब अंतिम-4 में उसका सामना फ्रांस और पुर्तगाल के मुकाबले के विजेता से होगा।
मेरिनो ने एक्स्ट्रा टाइम में हेडर कर जिताया
स्टटगार्ट के एमएचपी एरिना पर पहले हाफ में स्पेन और जर्मनी दोनों की ओर से कोई गोल नहीं हुआ। मैच का दूसरा हाफ शुरू होने के कुछ समय बाद 51वें मिनट में डेनी ओलमो ने लामिने यमाल के असिस्ट पर गोल कर स्पेन को 1-0 से आगे किया। मैच अंतिम क्षणों की ओर बढ़ रहा था, तभी 89वें मिनट में फ्लोरियन विर्ट्ज ने जोशुआ किमिच के असिस्ट पर गोल कर जर्मनी को 1-1 से बराबरी दिला दी। 21 साल 63 दिन के विर्ट्ज यूरो कप के नॉकआउट में जर्मनी के सबसे युवा गोल स्कोरर बने। निर्धारित समय तक यही स्कोर रहा। फिर एक्स्ट्रा टाइम (119वें मिनट) में ओलमो के असिस्ट पर मिकेल मेरिनो ने हेडर से गोल कर स्पेन को 2-1 से जीत दिला दी। मैच के 120+5 मिनट में स्पेन के डेनी कार्वाजल को रेड कार्ड दिखाया गया।
Jul 06 2024, 14:00