/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *आयुक्त ने किया नगर पालिका का निरीक्षण, साफ-सफाई के दिए निर्देश* Gonda
*आयुक्त ने किया नगर पालिका का निरीक्षण, साफ-सफाई के दिए निर्देश*

गोण्डा- शनिवार को देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने गोण्डा नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थान पर पहुंच कर साफ सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिविल लाइंस की बाल्मीकि बस्ती, गांधी पार्क के सामने नाला सफाई, मेवातियन, तोपखाना शास्त्री नगर व नगर पालिका कार्यालय के पास हो रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए की बरसात आने से पहले सभी नाले और नालियों की साफ सफाई करा दी जाए जिससे कि कहीं भी जल भराव की समस्या उत्पन्न होने पाये। घनी बस्ती में निरंतर साफ सफाई की जाए कूड़े को कहीं भी एकत्रित न होने दिया जाए।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिले सभासदों से बातचीत कर साफ सफाई की व्यवस्था का हाल-चाल जाना जिस पर सभासदों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा नियमित रूप से साफ सफाई कराई जाती है। उन्होंने वार्डों में होने वाली सफाई व्यवस्था का नियमित तौर पर निरीक्षण करने के लिए ईओ को निर्देशित किया। कमिश्नर ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए की पूरे शहर में कहीं पर भी साफ सफाई को लेकर लापरवाही ना बरती जाए। सफाई कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। इस दौरान नगर पालिका से सम्बन्धित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं


गोण्डा । शुक्रवार को डीएम नेहा शर्मा ने शुक्रवार को मुजेहना ब्लाक की 6 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना। डीएम ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने कई समस्याएं डीएम के समक्ष रखी जिस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। डीएम ने ग्राम पंचायत शुकुलपुर, परसिया पंडित, कौरहे, कोल्हुवा, उज्जैनीकला तथा जैतापुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है। डीएम ने चौपाल लगाकर गांव में कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। डीएम ने ग्रामीणों से बात कर गांव में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत को जाना और जहां खामियां मिली उन्हें तुरंत दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर डीएम ने गांव में संपर्क मार्ग, विद्युत व्यवस्था, ग्राम निधि से कराए गए कार्य, सभी प्रकार की पेंशन, मनरेगा, समूह, आवास तथा अन्य योजनाओं का लाभ देने के भी निर्देश दिए। डीएम ने विकास कार्योें की समीक्षा करते हुए गांव में खराब हैंडपंपों को ठीक कराने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय, पात्र लाभार्थियों की पेंशन बनवाने व जो अन्य कार्य होने हैं, उन्हें जल्द पूरा करने की भी हिदायत दी। जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि अगर कार्यों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होगा तो लापरवाही मानते हुए उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

ग्राम पंचायत कौरहे में ग्रामीणों की शिकायतों पर लेखपाल बृजेश श्रीवास्तव को सस्पेंड करने के निर्देश दिये

ग्राम पंचायत उज्जैनीकला में ग्रामीणों के द्वारा अवगत कराया गया कि माह मई में पोषाहार वितरण नहीं किया गया, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री निशा देवी, शिवदीन खरिया उज्जैनीकला 13, विधुलता उज्जैनीकला 10, की सेवा समाप्ति करने के साथ ही संबंधित सुपरवाइजर को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए हैं

ग्राम पंचायत मंगरहवा मजरा सांगीपुर के शिकायतकर्ता द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा काफी दिनों से मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित ग्राम पंचायत सचिव दीपनारायण पांडेय को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि किसी कर्मचारी या किसी अधिकारी द्वारा जनता की समस्या को समाधान में जरा सी भी लापरवाही बरती गई तो लापरवाह कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार देवेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीसी मनरेगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंडविकास अधिकारी मुजेहना, सभी ग्रामों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

तीन नए कानूनों को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में केन्द्र सरकार द्वारा नव निर्मित आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के तहत प्रशिक्षण एंव कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के नेतृत्व में वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी रामबली तथा प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक नित्या गोश्वामी द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में उपस्थित पुलिस कर्मचारियों को 03 नए कानूनों (भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

बताया गया कि नए कानून (भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व भारतीय साक्ष्य अधि0 2023) एक जुलाई से लागू हो रहे है । इन नए कानूनों के लागू होने से अपराध एव अपराधियों पर और प्रभावी ढंग से शिंकजा कसा जा सकेगा । इन तीन नए प्रमुख कानूनों का उद्देश्य दंड देने की बजाय न्याय देना है । नए कानूनों में फोरेंसिक साक्ष्य संकलन और फॉरेसिंक लैब की स्थापना पर विशेष बल दिया गया है तथा इन कानूनों में ई-रिकार्ड का प्रावधान किया गया है अपराध की सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर विचार किए बिना जीरो एफ0आई0आर0 दर्ज किया जाएगा। ई0 एफ0आई0आर0 व चार्जशीट डिजिटल होगे । 07 साल या उससे अधिक की सजा वाले गंभीर अपराधों में फॉरेसिक टीम द्वारा विज्ञानिक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही को अनिवार्य किया गया है । थाने से कोर्ट तक की सभी प्रक्रिया आनलाइन होगी ।

पांच बोटा जंगली सागौन के साथ एक युवक गिरफ्तार

नवाबगंज (गोंडा) ।वजीरगंज थाना क्षेत्र के जटमलपुर निवासी युवक को पांच बोटा जंगली सागौन एक पिकप पर लदी थी वनदरोगा ने पकड़ा मनकापुर कोतवाली मे वनाधिनियम तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी अनुसार वनरक्षक योगेश मिश्रा ने मनकापुर कोतवाली मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है कि सोनू मौर्या अपने साथियो साथ जंगल मे प्रतिबंधित सागौन पेड काट रहा था जिसे मैने पकड लिया इस तहरीर आधार पय मनकापुर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कारवाई कर जेल भेज दिया गया है इस घटना के बाबत क्षेत्राधिकारी मनकापुर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर आधार पर भारतीय वन अधीनियम से संबंधित आरोपी युवक सोनू मौर्या को गिरफ्तार किया गया है उसके पास से एक अदद पिकप और पांच बोटा सागौन पिकप पर लदी बरामद हुआ है। वनविभाग के वनदरोगा आज्ञाराम मौर्या ने अपनी टीम के साथ जंगल के इस आरोपी को गिरफ्तार किया है।

नवाबगंज गोंडा। सूत्रों के अनुसार पिकप लदी जंगली सागौन लकडी बरामदगी मे पुलिस ने खेल कर दिया है कुछ लोगों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि जंगल से एक राजनीतिक दल के एक नेता का नाम आया था आरोपी युवक उसका पिकप लादकर लकडी कटाकर बेचने का काम करता था इस आरोपी युवक पर वजीरगंज पुलिस भी कारवाई कर चुकी है।

इन्ही मामले मे मुकदमा दर्ज है पर इस आरोपी युवक कि पहुच या एक नेता को बचाने के लिए आरोपी पिकप ड्राइवर को बलि का बकरा बना दिया गया है इस. मामले मे मनकापुर कोतवाली पुलिस दिन मे कुछ अलग बता रही थी पर अंतिम मे वनविभाग के द्वारा मुकदमा दर्ज कराकर श्रेय लेने का एकतरफा फैसला लोगो की समझ मे नही आ रहा है, फिलहाल इस कारवाई से राजनीतिक दल के एक नेता का नाम तेजी से उछल रहा है।

तहत जल जीवन मिशन की वैन को खंड विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

नवाबगंज (गोंडा)। शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय के परिसर से राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के तहत जल जीवन मिशन की वैन को खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्रा और एडीओ पंचायत मनोज कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक गांव को जल जीवन मिशन योजना के तहत जोड़ा जाएगा।

जिन गांवों में पानी की टंकी बनकर तैयार हो गई है।उन गांवों के प्रत्येक घरों में पानी की टंकी से कनेक्शन दिया जाएगा साथ ही जल संरक्षण के लिए गोष्ठी आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। एडीओ पंचायत मनोज कुमार ने जल जीवन मिशन की टीम का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि दूषित पानी देने वाले हैंडपंपों की टीम द्वारा जांच भी कराई जाएगी और हर घर नल - स्वच्छ जल पहुंचाया जाएगा।इस मौके पर उपस्थित जल जीवन मिशन के अतुल पांडेय, सत्यम वर्मा, हरिशंकर पांडेय, दर्शन लाल यादव समेत ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे।

ओवरलोड के चलते आये दिन हो रहे फाल्ट

नवाबगंज (गोन्डा) । नगर क्षेत्र नवाबगंज के मोहल्ला शुगर मिल पूर्वी के बढ ई पुरवा में अक्सर रात में लाइट कटिया कनेक्शन व ओवरलोड के चलते लाइट में फाल्ट हो जाने के कारण अक्सर लाइट नहीं रहती है प्राप्त जानकारी के अनुसार बढ ई पुरवा के काली थान एकजूट होकर कटिया कनेक्शन व ओबर लोड से निजात दिलाने की मागं की है लोगों ने मागं की है ।

बिद्मुत तारों को हटाकर केविल लगाये जाने की मागं की है इस क्षेत्र में लगभग दो दर्जन ई रिक्शा है जो विजली से ही र्चाज होता है इस क्षेत्र में कोई भी कामर्शियल कनेक्शन नहीं है इस सम्बंध में लोगों ने नगर पालिका के अध्य्क्ष सतेन्द्र सिंह से मिलकर केविल लगाये जाने की मागं की। अध्यक्ष ने शीघ्र ही केविल लगाये जाने व कटिया कनेक्शन से निजात दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।

केला की वैज्ञानिक खेती से अतुल भैया बने जनपद के अग्रणी किसान

मनकापुर (गोंडा)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय कृषि आर्थिकी एवं नीति अनुसंधान संस्थान (निआप) पूसा नई दिल्ली के डॉ. विकास कुमार द्वारा जनपद गोंडा में दो दिवसीय भ्रमण के अंतिम दिन कृषि विज्ञान केन्द्र मनकापुर के डॉ. रामलखन सिंह, डा. मनोज कुमार सिंह,डा. ज्ञानदीप गुप्ता व डा. दिनेश कुमार पांडेय के साथ प्रगतिशील कृषक अतुल कुमार सिंह उर्फ अतुल भैया के कुंवरानी कृष्णा कुमारी प्रक्षेत्र ( के-3 फार्म) ग्राम फिरोजपुर विकासखंड मनकापुर जनपद गोंडा का भ्रमण किया।

डा.विकास ने रक्षाराम पांडेय प्रक्षेत्र प्रबंधक से प्रक्षेत्र के आय -व्यय, समस्याओं तथा प्रक्षेत्र को लाभकारी बनाने के सुझावों पर चर्चा की तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कृषक हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी । प्रक्षेत्र में खाद्यान्न फसलों में धान, गेहूं व मोटे अनाज , दलहनी फसलों में अरहर उर्द मूंग एवं चना तिलहनी फसलों में तिल तोरिया एवं सरसों,बागवानी फसलों में केला आम अमरुद नीबू चीकू बेर अनन्नास बेर,जामुन, सब्जियों में भिंडी कद्दू लौकी टमाटर बैंगन मूली तथा मचान पर परवल की खेती की जाती है।

नेट हाउस में उन्नत किस्म की सब्जियों व फलदार वृक्षों की पौध तैयार कर मनकापुर नर्सरी के बैनर तले बिक्री की जाती है। इससे स्थानीय कृषकों को उन्नत किस्म की पौध प्राप्त होती है । सिंगल बड तकनीक से गन्ना की उन्नत किस्म की पौध तैयार की जाती है। धरा अमृत वर्मी कम्पोस्ट व जय गोपाल वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन तकनीक का प्रशिक्षण देकर कृषकों को प्रशिक्षित किया जाता है तथा प्रक्षेत्र पर केंचुआ खाद का व्यवसायिक उत्पादन किया जा रहा है । प्रक्षेत्र में उन्नत साहीवाल किस्म की गायों का पालन किया गया है । प्रति वर्ष 10 एकड़ क्षेत्रफल में केला प्रजाति जी 9 की बागवानी की जाती है । प्रक्षेत्र में उगाई जाने वाली सभी फसलों में वर्मी कम्पोस्ट का प्रयोग किया जाता है । प्रत्येक वर्ष हरी खाद की खेती करने या वर्मी कम्पोस्ट का प्रयोग करने से सभी फसलों की भरपूर पैदावार मिलती है । धान गेहूं आदि सभी फसलों की बुवाई पंक्तियों में की जाती है । प्रक्षेत्र में 20 श्रमिकों को पूरे वर्ष खेती से रोजगार मिला हुआ है । यह प्रक्षेत्र कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के प्रसार अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं, छात्रों कृषकों आदि के लिए शिक्षाप्रद है । जनपद में संचालित कृषि महाविद्यालयों, गन्ना विभाग, कृषि विभाग के द्वारा एक्सपोजर विजिट में आने वाले छात्रों एवं प्रगतिशील कृषकों को प्रक्षेत्र में खेती की तकनीकी जानकारी दी जाती है। प्रक्षेत्र का कुल क्षेत्रफल 40 एकड़ है। अतुल भैया को गेहूं गन्ना केला की खेती में जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है। इनके द्वारा कृषि, उद्यान आदि विभागों, कृषि विज्ञान केंद्र, केंद्रीय औषधि एवं सगंध संस्थान लखनऊ, राष्ट्रीय वानस्पतिक अनुसंधान संस्थान लखनऊ आदि से मार्गदर्शन प्राप्त कर उन्नत कृषि तकनीकों का खेती में प्रयोग किया गया है । डॉ. विकास कुमार वैज्ञानिक पूसा नई दिल्ली द्वारा अतुल भैया की खेती की प्रशंसा की गई है । इनके द्वारा खेती की लागत को कम करने, ई-मंडी द्वारा विपणन करने आदि का सुझाव दिया गया । नवाबगंज विकासखंड के हृदयराम यादव व राधेश्याम तिवारी के प्रक्षेत्र का भ्रमण कृषि विभाग के बीटीएम वीरेंद्र कुमार यादव द्वारा कराया गया।

विद्यालय आने वाले बच्चों को तिलक लगाकर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया

मनकापुर (गोंडा)। शासन के आदेशानुसार प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूल में प्रथम दिवस विद्यालय आने वाले बच्चों को तिलक लगाकर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

कंपोजिट विद्यालय बंजरिया में प्रधानाचार्य पारसनाथ जायसवाल एवं शिक्षक शिक्षकाओं ने बच्चों को रोली तिलक माथे पर लगाकर फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर पुनीत वर्मा, सतीश चौधरी, लालता प्रसाद, वीरेंद्र तिवारी, मीनाक्षी सिंह, सावित्री देवी, पूजा मनमोहनी, ममता, रविंद्र यादव, रतेंद्र शुक्ला सहित समस्त विद्यालय परिवार बच्चों का स्वागत कर आनंदित नजर आया।

बन्दोबस्त अधिकारी समेत 03 चकबन्दी अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी

गोण्डा। जनपद में चकबंदी वादों के निस्तारण में लापरवाही बरतना बन्दोबस्त अधिकारी समेत तीन चकबन्दी अधिकारियों को भारी पड़ गया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। चारों को 24 घंटे का समय दिया गया है। इस दौरान स्पष्टीकरण न प्रस्तुत करने की स्थिति में यह मान लिया जाएगा कि इन्हें कुछ नहीं कहना है। इसके आधार पर आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

पुराने लम्बित वादों का समय पर निस्तारण शासन की प्राथमिकता में है। जिला प्रशासन की ओर से शासन की मंशा को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निरंतर निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा बीते 18 जून को जनपद के चकबंदी न्यायालयों में लम्बित वादों की स्थिति के दृष्टिगत सभी पीठासीन अधिकारियों को प्रतिदिन न्यायालय में उपस्थित रहकर एक वर्ष से पुराने सभी वाद का एक पक्ष के अन्दर निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। 25 जून को इसकी दोबारा समीक्षा की गई। इसमें, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी देवेन्द्र सिंह की न्यायालय में इस दौरान मात्र 35 वाद निस्तारित किए गए। 983 वादों का निस्तारण शेष पाया गया। इसी तरह, चकबंदी अधिकारी पुराना लवलेश मिश्रा के न्यायालय में मात्र 01 ही वाद का निस्तारण किया गया। 565 वाद निस्तारण हेतु अवशेष हैं।

इनमें 268 वाद 05 साल के अधिक समय के हैं। चकबंदी अधिकारी करनैलगंज राजकुमार के न्यायालय में मात्र 19 वादों का निस्तारण किया गया है। यहां, 163 वाद निस्तारण हेतु अवशेष हैं। इसी तरह, चकबंदी अधिकारी नवीन सुधीर राय के न्यायालय में मात्र 25 वादों का निस्तारण किया गया। यहां, 718 वाद लम्बित हैं। डीएम नेहा शर्मा ने सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जिलाधिकारी ने साफ किया है कि 24 घंटे में स्थिति स्पष्ट न करने की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी।

नशा मुक्ति भारत पखवाड़ा के अंतर्गत बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में एक गोष्ठी

मनकापुर (गोंडा)। नशा मुक्ति भारत पखवाड़ा के अंतर्गत बाबा सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन बृहस्पतिवार को किया गया। नशा मुक्त भारत अभियान नेत्री शिवा प्रियदर्शनी ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं में नशे की गंदी लत एक चिंता का विषय है, युवाओं को नशे की गंदी लत से छुटकारा दिलाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ना निशा मुक्त भारत का अभियान का लक्ष्य है।

युवा समाज की मजबूत रीड हैं इन्हें नशे की गंदी लत से छुटकारा दिलाना हम सबका कर्तव्य है युवा देश के कर्ण धार हैं। बताते चलें की शिवा प्रियदर्शनी कई वर्षों से नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत युवाओं को नशे की गंदी लत से छुटकारा दिलाकर सार्थक प्रयास कर रही हैं। गोष्ठी में बालिकाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये इस अवसर पर एक रैली भी निकाली गई जिसमें राधा, मीना, सुलोचना, कोमल, दिव्या दिव्यदर्शनी ,पूजा मनमोहिनी, उर्मिला, साक्षी, श्यामा देवी, खुशी, कंचन, दीपा, आरती शामिल रही।