मप्र-छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, इन जगहों के लिए ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी, जानिए पूरे देश में मौसम का हाल
देश के कई राज्यों में मॉनसून का आगमन हो चुका है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, उत्तर भारत के कुछ राज्यों में अभी भी मॉनसून का इंतजार है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 23 जून को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में लू चलने की आशंका है. वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.
मध्यप्रदेश के मौसम का हाल
मध्यप्रदेश में मानसून के पहुंचने के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया है. धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय हो जाएगा. मौसम विभाग ने आज बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्ना में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं भोपाल, इंदौर, जबलपुर जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.
छत्तीसगढ़ का मौसम
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. 24 घंटे के अंदर अधिकांश जगहों पर बारिश की संभावना है. एक-दो जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 26 जून से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ने के साथ ही भारी बारिश के संकेत हैं. राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहेंगे. गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
राजधानी दिल्ली में हीटवेव से राहत
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कुछ जगह आंशिक रूप से बादल छाए रहे. वहीं कुछ स्थानों पर हुई हल्की बारिश से दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली और लोगों को हीटवेव से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 23 जून को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
अगले 24 घंटों में इन राज्यों में भारी बारिश संभव
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, दक्षिण गुजरात, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी गुजरात, पूर्वी राजस्थान, सिक्किम, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसके अलावा रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक और पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय इलाकों, बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में लू चल सकती है और उसके बाद इसमें कमी आ सकती है.
Jun 23 2024, 13:59