दुमका : चुनाव में हार के बाद नहीं थम रही बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी, हंगामे के बीच बैठक संपन्न
इंडी गठबंधन ने पार्टी के खिलाफ फैलाया दुष्प्रचार - आदित्य साहू
दुमका : लोकसभा चुनाव में झारखण्ड के दुमका सीट पर बीजेपी की हार के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी थम नहीं रही है। सोशल मीडिया के बाद अब कार्यकर्त्ता की नाराजगी पार्टी के बैठक में भी दिखनी लगी है।
झारखण्ड में लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने जीत - हार की समीक्षा शुरू कर दी है। इसी क्रम में दुमका लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी सीता सोरेन की हार की समीक्षा करने शनिवार को दुमका पहुँचे बीजेपी के प्रदेश स्तरीय नेताओं को कार्यकर्ताओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
दुमका के अग्रसेन भवन में बीजेपी के जिला स्तर से मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशी की हार की वजह जानने और नये सुझावों से रूबरू होने के लिए पहुँचे पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं राज्य सभा सांसद आदित्य साहू और बाल मुकुंद सहाय को कार्यकर्ताओं की नाराजगी एवं आक्रोश का सामना करना पड़ा।
कार्यकर्ताओं ने हार की कई वजह बतायी और पार्टी के कुछ नेताओं की कार्यशैली पर सवाल भी उठाया जिसके बाद बैठक के दौरान हंगामा शुरू हो गया। कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए बीजेपी के प्रदेश स्तरीय एवं स्थानीय स्तर के नेताओं को हस्तक्षेप करना पड़ा जिसके बाद कार्यकर्त्ता शांत हुए। बाद में प्रदेश महामंत्री एवं राज्य सभा सांसद आदित्य साहू और बाल मुकुंद सहाय ने बंद कमरे में कार्यकर्ताओं से मिलते रहे और सभी से बात कर नाराजगी की वजह जानी और सुझाव भी मांगा।
प्रदेश महामंत्री एवं राज्य सभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं की विचारधारा जनता की सेवा करना है। चुनाव हारने के बाद थोड़ी नाराजगी कार्यकर्ताओं की होती है और उन नाराजगी को दूर करने का काम बीजेपी करती है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान इंडी गठबंधन के नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार किया। गलत और झूठे वायदे कर जनता को झांसा दिया और अब जनता को झामुमो प्रत्याशी की जीत के बाद इंडी गठबंधन के नेताओं से पूछना चाहिए कि जो 8500 रूपये इंडी गठबंधन ने चुनाव के समय खटाखट खटाखट देने का वायदा किया था, वो कहाँ है।
झामुमो और कांग्रेस ने जनता को गुमराह करने का काम किया। कहा कि यह समीक्षा बैठक नहीं है बल्कि चुनाव के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने जुलने का काम करती है। बीजेपी पार्टी नहीं बल्कि परिवार है और परिवार के लोगों से हमलोग बात करने पहुँचे है। कहा कि चुनाव में जिन सीटों पर हार हुई है उससे पार्टी हताश नहीं है। उन्होंने पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी से भी इंकार किया। उन्होंने कहा कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी इंडी गठबंधन को धूल चटाएगी।
वहीं सारठ से बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि इंडी गठबंधन बीजेपी के खिलाफ जनता के बीच तथ्य विहीन मुद्दों को लेकर गयी और संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने का दुष्प्रचार किया जिसकी वजह से जनता इंडी गठबंधन के झूठे बहकावे में आ गयी लेकिन आनेवाले विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन को बीजेपी करारा जवाब देगी।
रणधीर सिंह ने कहा कि हमलोग बड़ी मजबूती से लोकसभा चुनाव लड़े। चुनाव के दौरान जिन कमियों की वजह से हार हुई उन कमियों को विधानसभा चुनाव में दूर कर चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ता पार्टी की रीढ़ है। कार्यकर्ताओं की नाराजगी जल्द दूर कर दी जाएगी।
मौके पर पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी, पार्टी नेता राज पालिवार, जिलाध्यक्ष गौरव कांत, निवास मंडल सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)















दुमका : झारखण्ड की उपराजधानी दुमका में बिजली की लचर व्यवस्था से आमलोग परेशान है। आये दिन बिजली की लोड शेडिंग, ब्रेक डाउन, ट्रांसफार्मर और फेज का उड़ना, ट्रीपिंग की समस्या से लोग बेहाल है। बिजली की लगातार चरमराती व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए बीते दिनों सूबे की पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने विभाग के आलाधिकारियों से मिलकर व्यवस्था में सुधार करने की मांग की थी।


Jun 19 2024, 19:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.5k