शादी के 16 माह बाद ही उजड़ गईं नवविवाहिता की खुशियां
पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज।एक दर्दनाक हादसे में ग्रामीण युवक की मौत हो गई। घटना के बाद उसकी 16 माह पूर्व ही ब्याह कर आई पत्नी और तीन माह की मासूम बच्ची पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
बताते चलें कि बीते गुरुवार को दोपहर ठठिया थाना क्षेत्र के महसैयां गांव का निवासी विनय बेरिया 38 वर्ष पुत्र मुन्नू अपने घर से आम तोड़कर घर लाने की बात कहकर घर से निकला था। विनय घर से कुछ ही दूरी पर जब गांव के ही मतोले सविता के खेत पर खड़े एक आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ने का प्रयास कर रहा था, तभी पेड़ के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन 11 हजार लाइन वोल्टेज करेंट की चपेट में आ गया,और नीचे जमीन पर आ गिरा।
आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब विनय को जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में विनय के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद घटना स्थल की ओर परिवार के सदस्य दौड़ पड़े। विनय को गंभीर हालत में देख रोना चिल्लाना शुरू हो गया। हालत चिंताजनक देख विनय को उपचार के लिये कानपुर भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।
विनय की मौत पर परिजनों सहित उसकी हाल ही में व्याह कर लाई गई पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
बता दें कि, मृतक विनय की 7 साल पहले पहली शादी हुई थी। पत्नी की मौत के बाद विनय ने दूसरी शादी चंपा देवी से हाल ही में करीब 16 माह पूर्व ही की थी। शादी के बाद वर्तमान में विनय की एक तीन माह की बच्ची भी है। घटना के बाद बेसहारा हुई पत्नी का हाल बेहाल था। वहीं मासूम बच्ची के भविष्य को लेकर भी परिवार को अब चिंता सताने लगी है।
चंपा का जैसे सुहाग उजड़ने के बाद सपने चकनाचूर से हो गये हैं। गांव में विनय का शव आने के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही, वहीं परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था।
घटना की सूचना पुलिस को दिये जाने के बाद विनय के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। बताते चलें कि जिस आम के पेड़ पर यह घटना घटी है, यहां इससे पहले भी दो अन्य घटनायें घटित हो चुकी हैं, जिसमें हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर गांव के दो लोग घायल भी हो चुके हैं। अक्सर सीजन में पेड़ पर आम आने के बाद गांव की बच्चे और युवक यहां पहुंच जाते हैं।
जिससे हर बार हादसे के डर बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि या तो हाईटेंशन लाइन को विभाग द्वारा दूर करवा दिया जाय, या फिर पेड़ को ही कटवा दिया जाय।
Jun 16 2024, 15:04