दुमका : विधायक से सांसद बने नलिन सोरेन, सीता को 22527 मतों के अंतर से हराया, कहा - यह शिबू सोरेन की जमीन..
दुमका :- झारखण्ड के दुमका लोकसभा सीट से आईएनडीआईए गठबंधन के तहत जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन ने चुनाव जीत लिया है। नलिन सोरेन ने बीजेपी प्रत्याशी सीता मुर्मू उर्फ सीता सोरेन को 22527 मतों के अंतर से हराकर दुमका लोकसभा सीट पर कब्जा जमाया। अंतिम एवं 24 वें राउंड में मतों की गिनती के बाद नलिन सोरेन को 547370 मत मिले तो वहीं उनकी करीबी प्रतिद्वन्दी सीता मुर्मू उर्फ सीता सोरेन को 524843 मत प्राप्त हुआ।
जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन ने कहा किउनकी जीत कार्यकर्ताओं की जीत है। उनकी जीत के लिए कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की।
उन्होंने कहा कि यह जमीन पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन की है जिसकी रक्षा के लिए उन्होंने लंबे समय तक संघर्ष किया। इसलिए यहाँ प्रधानमंत्री भी कुछ नहीं कर सके। नलिन ने कहा कि बीजेपी जब साधारण दुमका नहीं जीत पाया तो 400 का आंकड़ा कैसे पार करता। कहा कि रोजगार और सिंचाई उनकी प्राथमिकता होगी।
नलिन सोरेन की जीत की औपचारिक घोषणा से पूर्व ही मतगणना केंद्र के बाहर और उनके दुमका स्थित आवास में पार्टी समर्थकों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया था। समर्थकों ने खूब अबीर ग़ुलाल खेला और आतिशबाजी भी की और एक दूसरे को जीत की बधाई दी। वहीं नलिन सोरेन के दुमका स्थित आवास में उनके परिवार एवं रिश्तेदारों के अलावा पार्टी समर्थकों ने भी बधाई दी।
बता दे कि नलिन सोरेन दुमका के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से पिछले 35 सालों से विधायक है। जेएमएम ने नलिन सोरेन को सीता सोरेन के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था। सीता सोरेन में चुनाव से पूर्व जेएमएम से बगावत कर और विधायक पद से त्यागपत्र देकर बीजेपी ज्वाइन किया था।
सीता सोरेन जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी पुत्रवधु और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी भाभी है।
दुमका लोकसभा क्षेत्र
राउंड= 24 (Final)
Officially
नलिन सोरेन JMM:= 547370
सीता सोरेन BJP := 524843
अंतर := 22527
परिणाम := जेएमएम की जीत
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jun 08 2024, 19:08