नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में निगम द्वारा कराएं जा रहे नाला-नालियों के सफाई की समीक्षा की
गया। गया नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में निगम द्वारा कराएं जा रहे नाला-नालियों के सफाई की समीक्षा बैठक की।
इस समीक्षा बैठक में नोडल पदाधिकारी सफाई, सभी सहायक लोक स्वक्छता पदाधिकारी, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई जोनल प्रभारी एवं अन्य उपस्थित रहे। नाला/नाली की सफाई की समीक्षा बैठक के क्रम में बताया गया की अधिकतर वार्ड में नाला-नालियों की सफाई लगभग 90 प्रतिशत हो गई है एवं युद्धस्तर पर चल रही है।
बताया गया की सभी बड़े नालों की सफाई करा ली गई है। मशीन से भी दो शिफ्ट में सफाई कराई जा रही है। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि हिट वेव में ज्यादा पड़ रहे गर्मी के कारण सफाई मजदूरों के थोड़ा कम आने के कारण कुछ नाला/नाली की सफाई में थोड़ी देरी हुई है, वैसे अब सफाई कार्य तेजी से चल रही है और तीन चार दिनों में सफाई पूरी हो जाने की संभावना है। निर्देश दिया जाता है कि पांच दिनों के अंदर नाला/नाली की सफाई पूरी कर लें। बैठक में निर्देश दिया गया की वार्ड पार्षदों द्वारा वार्ड की नालियों की जो नई सूची दी थी, वैसे नालियों की सफाई वार्ड के सफाई कर्मियों से कराने का बोर्ड द्वारा निर्णय लिया गया था। नोडल पदाधिकारी सफाई एवं मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिया गया की नई सूची में जो महत्वपूर्ण नालियां है उसे अतिरिक्त मजदूर देकर शीघ्र सफाई सुनिश्चित कराएं। वार्ड के सफाई जमादार एवं सफाई जोनल प्रभारी को भी निर्देश दिया गया की चार से पांच दिनों के अंदर नालियों की सफाई पूर्ण करा लें, अन्यथा कार्यवाई की जाएगी।
वार्ड पार्षद वार्ड संख्या 52 द्वारा वार्ड संख्या 52 में चल रहे नाला सफाई के संवेदक के कार्य पर शिकायत की गई थी, जिसके आलोक में संवेदक को नोटिस करने का निर्देश दिया गया एवं मुख्य सफाई निरीक्षक को स्थल जांच करने का निर्देश दिया गया। सभी कनीय अभियंता को पुनःनिर्देश दिया गया कि सफाई में नाली स्लैब टूट गया हो, पहले लाल कपड़ा से मार्किंग कराते हुए अविलंब स्लैब मरम्मती कराएं। सभी सफाई पर्यवेक्षक को पुनः सख्त निर्देश दिया गया कि नाली सिल्ट का उठाव गैंग प्रभारी, वाहन प्रभारी से गाड़ी लेकर करना सुनिश्चित करेंगे। मानपुर क्षेत्र में नाला सिल्ट समय से नही उठाए जाने की शिकायत आ रही है, अतः जोनल सफाई प्रभारी एवं मुख्य सफाई निरीक्षक को सिल्ट समय से उठवा लेने का निर्देश दिया गया।
Jun 07 2024, 13:42