*मतगणना को सकुशल एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएं जाने को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश*
पंकज कुमार श्रीवास्तव
कन्नौज जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतगणना को सकुशल एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराएं जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार में अधिकारीयों एवं राजनैतिक दलों के प्रत्याशी व चुनाव एजेंट के साथ एक बैठक आयोजित की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई जायेगी l
मतगणना 04 जून 2024 को प्रातः 8 बजे नवीन मण्डी स्थल जीटी रोड कन्नौज में प्रारम्भ होगी जाएगी, इसके लिए 196-छिबरामऊ 21 टेबिल एवं 197-तिर्वा 14 टेबिल तथा 198 कन्नौज 14 टेबिल पर गणना होगी l इसके साथ ही पोस्टर बैलेट पेपर हेतु 12 टेबिल व ईटीपीबीएस स्क्रैनिंग हेतु 15 टेबिलों का निर्धारण किया गया है । उन्होंने कहा कि ईवीएम एंव पोस्टर बैलेट हेतु उम्मीदवार प्रति टेबिल 1 गणन अभिकर्ता नियुक्त कर सकते है, तथा ईटीपीबीएस स्क्रैनिंग हेतु पाण्डाल में उम्मीदवार केवल 1 गणन अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है। गणन अभिकर्ता नियुक्त हेतु वांछित सूचनाएं यथाशीघ्र उपलब्ध करा दी जाये l यह भी बताया कि 202-विधानसभा बिधूना की मतगणना नवीन मण्डी स्थल औरैया तथा 205- विधानसभा रसूलाबाद की मतगणना अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर कानपुर देहात में सम्पन्न होगी l जिलाधिकारी ने कहा कि गणन अभिकर्ता के पास फोटो पहचान पत्र होना अनिवार्य है। एक बार मतगणना प्रारम्भ होने के पश्चात् नये गणन अभिकर्ता की नियुक्ति नही की जा सकती है। रिर्टनिंग आफीसर को गणना हाॅल में प्रवेश से पहले किसी भी गणन अभिकर्ता की छानबीन का अधिकार होता है। गणन अभिकर्ता अपना पहचान पत्र टेबिल संख्या के साथ बैच अवश्य लगायें। गणना अभिकर्ता कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस, जैसे मोबाइल फोन, ब्लुटूथ, स्पाई पेन, कैलकुलेटर, पेनड्राइव इत्यादि को अपने साथ नही ले जा सकते है। इस बात का विशेष ध्यान रखाना होगा । गणना अभिकर्ता केवल पेन, पेंसिल, प्लेन पेपर और प्रारूप 17 सी ही ले जा सकते है। जो कागज शील होगा एजेंट की उपस्थिति में होगा l एजेंट प्रातः 6.30 बजे मतगणना स्थल पर उपस्थित हो जायेंगे l मतगणना स्थल पर मेडिकल टीम, एम्बुलेंस,स्वच्छ पेयजल,शौचालय इत्यादि की व्यवस्था रहेगी। कहा कि इस बार मतगणना स्थल पर कैंटीन की भी व्यवस्था की गयी है l
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि विजय जुलूस की अनुमति नहीं रहेगी l बाहर के व्यक्ति जनपद में आकर न रुके चेकिंग कराई जायेगी l जनपद में धारा 144 लागू है उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी l तिर्वा क्रासिंग से ही मतगणना एजेंट आएंगे l बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस स्मृति मिश्रा आदि उपस्थित रहें l
Jun 03 2024, 20:03