बिजली की लाइन ने गरीब की दुकान को कर दिया राख का ढेर
पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले में बिजली का तार टूटकर गिरने से एक गरीब परिवार की आमदनी का श्रोत बनी अस्थाई दुकान आग के बवंडर में राख का ढेर बन गई। दुकान पर रखी हजारों रुपए की नकदी और समान भी नष्ट हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें कि कन्नौज जिले के थाना इंदरगढ़ के गांव जगतापुर निवासी रामप्रसाद की मृत्यु के बाद परिवार पर जीविका चलाने का संकट पैदा हो गया। किसी प्रकार परिवार का पेट पालने और अपनी जीविका चलाने को रामप्रसाद की बेटी काजल उर्फ मोनिका ने अपनी मां के सहयोग से गांव के निकट बहोसी रोड पर एक गुमटी रखकर उसमें गृहस्थी का सामान जुटाया और उसको आस पास के लोगों को बेंच कर अपने परिवार का भरण पोषण शुरू किया था।
बीती रात साढ़े 12 बजे के करीब अचानक गांव के निकट रखी गुमटी आग के बवंडर में जलती हुई नजर आने लगी तो आस पास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मोनिका और उसके परिवार को भी जब दुकान में आग लगने की सूचना मिली तो परिवार के लोग भी घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। गृहस्थी को उजड़ते हुये देख परिवार के लोग व्याकुल हो उठे, और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया।
आग का बवंडर इतना तेज था, कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन दुकान में रखा सामान और गृहस्थी की बिक्री का सामान राख का ढेर बन गया।
घटना की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची। मामले की जांच शुरू हुई तो पता चला कि दुकान के ऊपर से गुजरी बिजली लाइन का तार स्पार्किंग के साथ टूटकर गिर गया, जिससे निकली चिंगारी ने दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।
पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी आमदनी का श्रोत छोटी सी दुकान ही थी, जो अब बर्बाद हो गई। काजल ने दुकान में रखे सामान की कीमत करीब 35 हजार रुपए और नकदी 15 हजार रुपए होने की बात भी बताई है। पीड़ित परिवार के सामने दुकान जल जाने के बाद आर्थिक संकट के हालत पैदा हो गये हैं।परिवार ने शासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। वहीं पुलिस ने भी घटना की जांच की जाएगी, इस बात का आश्वाशन पीड़ित परिवार को दिया है।
May 21 2024, 16:21