Kannauj : हृदय गति रुकने से एयर फोर्स जवान की मौत , शब पहुंचते ही मची चीख पुकार , नम आंखों से अंतिम विदाई
सुमित मिश्रा ,कन्नौज। ड्यूटी के दौरान हालत बिगड़ने पर एयर फोर्स के जवान की हृदय गति रूकने से मौत हो गई। समाचार मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी बच्चों सहित घर परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव में देर रात शब पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। अंतिम विदाई में लोगों की भीड़ रही। जवानों ने सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।
ड्यूटी के दौरान हालत बिगड़ी एयरफोर्स की जवान की मौत
कन्नौज जनपद के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खरौली मे एयरफोर्स में तैनात जवान की हृदयगत रुकने से मौत हो गई। गांव निवासी विनोद राजपूत उम्र 46 वर्ष पुत्र सिद्धार्थ राजपूत एयर फोर्स मे बीकानेर मे तैनात था। ड्यूटी के दौरान हालत बिगड़ने पर हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
सूचना मिलती ही घर परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार को देर शाम ड्यूटी कर रहे विनोद की हालत बिगड़ गई। हालात बिगड़ते ही अधिकारियों ने भर्ती कराया तब तक मौत हो गई। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।शनिवार देर रात शब गांव पहुंचा।
देर रात पहुंचा शब मचा कोहराम
एयरफोर्स के जवान का शब पहुंचते ही गांव में चीख पुकार मच गई। रविवार दोपहर एयरफोर्स के जवानों ने सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। 1998 में ट्रेनिंग बेंगलुरु में की थी। विनोद की पहली पोस्टिंग कानपुर में हुई थी। बीकानेर में ड्यूटी के दौरान हृदयगत रुकने से मौत हो गई। तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। बड़े भाई राजेंद्र और रविंद्र , पिता के साथ खेती-बाड़ी का काम करते हैं। दो बच्चे हैं। सबसे बड़ी पुत्री नैंसी उम्र 17 वर्ष , बेटा यश 10 वर्ष का है । पत्नी शशि राजपूत सहित घर परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
सम्मान के साथ अंतिम विदाई
थाना अध्यक्ष देवेश कुमार , तहसीलदार , कप्तान रविंद्र कुमार , कैप्टन योगराज , गौरीशंकर , बृजेश , सुरेश , ईश्वर दयाल सहित दर्जनों भूतपूर्व सैनिकों ने सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।
May 20 2024, 14:53