जौनपुर के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या के विरोध में पत्रकारों में रोष, सरकार से उठाई सुरक्षा की मांग
पंकज कुमार श्रीवास्तव,जनपद कन्नौज के पत्रकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष के द्वारा इंदरगढ़ के राज गेस्ट हाउस में में शोक संवेदना व्यक्त का कार्यक्रम रखा गया।
आपको बता दें चलें कि जौनपुर जनपद के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई उन्हीं के उपलक्ष में आज इंदरगढ़ कस्बे में शोक संवेदना व्यक्त का कार्यक्रम पत्रकार एकता संघ के द्वारा रखा गया। जिसमें पत्रकार एकता संकेत कानपुर मंडल अध्यक्ष विनीत अवस्थी, कन्नौज जिला अध्यक्ष दर्शन राजपूत, शिवा पटेल, अखिलेश राजपूत, श्याम सिंह राजपूत, मुनव्वर हुसैन और पत्रकार एकता संघ के दर्जनों पत्रकार साथी मौजूद रहे।
कानपुर मंडल अध्यक्ष विनीत अवस्थी के द्वारा पत्रकारों के हित में सरकार से सुरक्षा की मांग की और उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द पत्रकार साथियों को सुरक्षा प्रदान करें नहीं तो हमारे पत्रकार साथियों का दिन प्रतिदिन ऐसे ही हमले होते रहेंगे और हम लोग मारे जाएंगे जब तक हम पत्रकार साथियों में एकता नहीं होगी तब तक हम लोग किसी का कुछ नहीं कर पाएंगे ।इसलिए हमारे जनपद के सभी पत्रकार साथियों से निवेदन है कि आप सभी लोग एक होकर पत्रकारिता करें और पत्रकार एकता संघ के जिला अध्यक्ष दर्शन राजपूत के द्वारा पत्रकारों के लिए सरकार से सुरक्षा की मांग की गई।
उन्होंने सरकार से मांग की है कि हमारे पत्रकार साथियों को कम से कम सरकार को क्योंकि हम सब लोग रात दिन इधर-उधर खबर कवरेज करने जाते हैं हम लोगों पर किसी भी समय लोग हमला कर सकते हैं इसके लिए हमने सरकार से मांग किया कि हम लोगों को कम से कम सुरक्षा तो दी जाए क्योंकि हम लोग देश का चौथा स्तंभ में अगर हम लोगों को सरकार सुरक्षा नहीं देगी तो हम लोग खबर कवरेज करना बंद कर देंगे और हम सब लोग सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेंगे और सरकार से कहेंगे कि हम लोगों को सुरक्षा देख क्योंकि हम लोगों पर दिन प्रतिदिन हमले होते रहते हैं और प्रशासन के द्वारा हम लोगों पर मुकदमा भी किए जाते हैं इसलिए हमको सरकार सुरक्षा दे नहीं तो हम लोग सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध करेंगे।
जौनपुर में जो हमारे पत्रकार साथी पर हमला हुआ है उसे अपराधियों को जल्द से जल्द पड़कर जेल में भेजा जाए और हमारे साथी को कम से कम सरकार के द्वारा 50 लख रुपए और एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए यही हमारी मांग है सरकार ने अगर उन दोषियों को 7 दिन के अंदर नहीं पड़ा तो हमारे पत्रकार एकता संकेत सभी पदाधिकारी सड़क पर उतारकर प्रशासन और सरकार का विरोध करेंगे।
May 19 2024, 18:21