दुमका : 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, चुनाव के दौरान 32 एम्बुलेंस के साथ ही एयर एम्बुलेंस की उपलब्ध होगी सुविधा
दुमका : दुमका संसदीय क्षेत्र से 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुक्कमल व्यवस्था होगी।जिले में 32 एंबुलेंस की व्यवस्था क्षेत्र में रहेंगी। हर सेक्टर में स्वास्थ्य पदाधिकारी रहेंगे। साथ ही एयर एंबुलेंस की सुविधा भी मौजूद होगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान उक्त जानकारी दी गयी। प्रेस के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री दोड्डे ने कहा कि दुमका लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए 22 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन किया था।
स्क्रूटनी के क्रम में 19 प्रत्याशियों का नाम निर्देशन सही पाया गया l किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन वापस नहीं लिया। इसके बाद शुक्रवार को सभी 19 अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीक आवंटित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी के लिए बेसिक मेडिसिन और ड्राई फूड पैकेट भी रहेंगे। पूरे जिले में बूथवार 4000 वॉलंटियर को टैग किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी वोटर्स के लिए भी बूथ स्तर पर पर्याप्त मात्रा में वाहन उपलब्ध रहेंगे।
पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने सुरक्षित एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए किये गये सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
May 17 2024, 21:15