जघन्य हत्याकांड के 7 आरोपी दोषसिद्ध, फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई 10-10 वर्ष क़ैद की सजा
पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज। जिले के छिबरामऊ कस्बे में एक युवक की हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 7 लोगों को दोषी करार देते हुए 10-10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। सभी आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया। आरोपियों पर पीड़ित पक्ष के एक अन्य युवक की हत्या का भी आरोप है जिसकी विवेचना जारी है।
दोषसिद्ध अभियुक्तों का है बड़ा आपराधिक इतिहास
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के चौधरियान मोहल्ला के रहने वाले वाले इरशाद खान, जुल्फिकार, हाशिम, राशिद, शाहनवाज उर्फ शानू, शीबू व अरशद से मोहल्ले के ही रहने वाले शहजाद के भांजे सोहेल से 27 अप्रैल 2021 की रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। कहासुनी और गाली-गलौज होने पर इरशाद खान, जुल्फिकार, हाशिम, राशिद, शाहनवाज उर्फ शानू, शीबू व अरशद लाठी-डंडा लेकर आ गए थे और उन्होंने बेहरमी से सोहेल की पिटाई कर दी थी। बीच बचाव करने आये नोमान, जीशान व उसके परिजनों को भी आरोपियों ने बेरहमी से मारा पीटा। इस मामले को लेकर सोहेल के मामा शहजाद अहमद ने छिबरामऊ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर 7 लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
छिबरामऊ में 3 वर्ष पूर्व हुई वारदात
शासकीय अधिवक्ता संत कुमार दुबे ने बताया कि युवक की हत्या के मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश हरेंद्रनाथ के न्यायालय में चल रही थी। साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर 7 लोगों को दोषी करार देते हुए उन्हें 10-10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई। दोषियों पर 7-7 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना न देने पर 6 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी।
हत्यारोपियों ने ईद पर कर दी थी मृतक के एक अन्य भाई की हत्या
कन्नौज कोर्ट द्वारा दोषसिद्ध किए गए हत्यारोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास भी है। मोटर साइकिल मैकेनिक होने के बावजूद अपराध जगत से हत्यारोपियों ने करोड़ों की संपत्ति बना ली। हालाँकि पुलिस द्वारा वर्ष 2021 में ही गैंगस्टर लगाकर हत्यारोपियों की सारी संपत्ति कुर्क कर दी थी। इससे पूर्व हत्यारोपी पर एक बच्चे का अपहरण और हत्या का भी आरोप लगा था। हाल ही में ईद पर हत्यारोपी इरशाद, ज़ुल्फ़िकार ने अपने साथियों के साथ मिलकर मृतक के मामा की हत्या कर दी थी। जिस मामले में विवेचना चल रही है। मृतक के परिजनों ने बुधवार को आये निर्णय पर संतोष जताते हुए कहा कि न्याय की जीत हुई।
May 16 2024, 09:11