/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में तीसरे दिन 1712 मतदान कार्मिकों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण Amethi
मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में तीसरे दिन 1712 मतदान कार्मिकों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण

अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज तीसरे दिन मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की उपस्थिति में 1712 मतदान कार्मिकों (पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय) को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया जिसमें प्रथम पाली में 884 व द्वितीय पाली में 828 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर संजय श्रीवास्तव, मोहम्मद असलम, राजीव प्रजापति, संदीप यादव के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम संबंधित विशेष बिंदुओं जैसे पीठासीन के कार्य, कितने प्रकार के लिफाफे जमा करने हैं, ईवीएम को जोड़ने का सही क्रम क्या है, टेंडर वोट क्या है, चैलेंज वोट क्या है, वोटिंग कंपार्टमेंट में कौन-कौन सी मशीन रहती हैं, ईवीएम मशीन में आने वाले एरर आदि का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गय।

जिसमें निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू से लेकर अंत तक दिखाई और समझाई गई तथा नए अपडेट्स के बारे में भी मतदान कार्मिकों को बताया गया। आज तीसरे दिन प्रशिक्षण के दौरान कुल 17 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे जिनमें स्वामीनाथ मतदान अधिकारी तृतीय, सूरजदीन मतदान अधिकारी तृतीय, दीपमाला बुधौलिया मतदान अधिकारी द्वितीय, शिव सेवक लाल मतदान अधिकारी तृतीय, राम प्यारे मतदान अधिकारी तृतीय, शैलेश कुमार सिंह पीठासीन अधिकारी, सुरेश चंद्र मतदान अधिकारी तृतीय, चंद्रभवन मतदान अधिकारी तृतीय, नाथूलाल मतदान अधिकारी तृतीय, राम बहादुर मतदान अधिकारी तृतीय, रामचंद्र मतदान अधिकारी तृतीय, शिवपति देवी मतदान अधिकारी द्वितीय, उमाशंकर मतदान अधिकारी तृतीय, आरती त्रिपाठी मतदान अधिकारी द्वितीय, पारसनाथ मौर्य मतदान अधिकारी तृतीय, राम बहादुर मतदान अधिकारी तृतीय तथा धर्मवीर मतदान अधिकारी तृतीय के नाम शामिल हैं ।

अनुपस्थित मतदान कार्मिकों का माह मई 2024 का वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित कर्मचारियों के विभागाध्यक्षों को दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित मतदान कार्मिकों को निर्देश दिए हैं कि वह अपना प्रशिक्षण 14 मई 2024 को अनिवार्य रूप से प्राप्त कर ले अन्यथा उनके निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। आज प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी तेज भान सिंह, एसओसी केलकर सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

मंडलायुक्त व आईजी अयोध्या ने स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का किया निरीक्षण

अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मंडलायुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या श्री गौरव दयाल व पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या श्री प्रवीण कुमार ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में बने स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष व पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त व आईजी ने अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली तथा सभी तैयारियों का बारीकी से अवलोकन किया एवं समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी सहित संबंधित मौजूद रहे।

अमेठी विधानसभा क्षेत्र में तीन सभाएं करेंगी प्रियंका










अमेठी।कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज पार्टी प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में जनसभा करने के लिए अमेठी पहुंचेगी। वे यहां तीन अलग-अलग क्षेत्रों में उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगी।




कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दोपहर बाद साढे तीन बजे संग्रामपुर ब्लॉक के शुकुलपुर पहुंचेंगी। जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद वे हारीपुर पहुंचेगी और वहां पर उपस्थित लोगों को संबोधित करने के बाद कांग्रेस कार्यालय अमेठी में भी शाम साढ़े पांच बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगी। 




उन्होंने बताया कि वह सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में सभाएं करेंगी। पार्टी संगठन द्वारा कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं।

अमेठी मे बसपा को बड़ा झटका,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा

अमेठी।लोकसभा चुनाव के पहले अमेठी में बसपा को बड़ा झटका लगा है।अमेठी में बसपा के सबसे बड़े सवर्ण नेता राम लखन शुक्ला ने पार्टी के सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। राम लखन के समर्थन में पार्टी के सदस्य और भाजपा के एक नेता ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सभी नेता जल्द कांग्रेस का दामन थाम सकते है।

दरअसल 20 मई को पांचवे चरण में अमेठी में मतदान होना है ।ऐसे में राजनैतिक पार्टियों के नेताओ का अपनी ही पार्टी से मोहभंग होता जा रहा है। अमेठी में बसपा के सबसे बड़े सवर्ण नेता राम लखन शुक्ला ने हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा लिए गए फैसलों से आहत होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बसपा नेता ने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावाती को भेज दिया है।

बसपा नेता के समर्थन में गौरीगंज विधानसभा के सचिव पवन कुमार मिश्र,अब्दुल कमर अमेठी विधानसभा के पूर्व प्रभारी राजीव शुक्ला, अमेठी विधानसभा के कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा और बसपा के पूर्व जिला उपाद्यक्ष हरिओम मिश्र ने भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

राम लखन शुक्ल के समर्थन में बसपा के जिला पंचायत सदस्य और मौजूदा भाजपा नेता नरेश चन्द्र उपाध्याय उर्फ दीपू ने भी भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दीपू ने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया है। पार्टी से त्यागपत्र देने वाले बसपा नेता राम लखन शुक्ला ने कहा कि मैं पिछले 25 सालों पार्टी की सेवा कर रहा था। लेकिन अब बसपा अपने रास्ते से भटक गए है। बसपा अध्यक्ष ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी और कोऑर्डिनेटर बनाया था ।

लेकिन उन्हें सभी दायित्यों से मुक्त कर दिया गया।आकाश आनंद को पद मुक्त किये जाने से उन्हें काफी आघात लगा है जिस कारण पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

*विधानसभा क्षेत्र अमेठी के नुक्कड़ सभाओं मे उमड़ा जन सैलाब मिल रहा जनता का प्यार-किशोरीलाल*

अमेठी- किशोरीलाल शर्मा ने अमेठी विधानसभा क्षेत्र में की कई नुक्कड़ सभाऐ जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोग दिल खोल कर मिल रहे है हम फिर से राजीव भैया के सपनों की अमेठी बनायेंगे।इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री गुलाम अहमद मीर और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ किशोरी लाल शर्मा सबसे पहले टेरी त्रिलोक पुर पहुंचे, जहां उनका स्थानीय लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया।

सभी ने कहा कि हम लोगों ने मन बना लिया है इस बार हाथ के पंजे पर ही बटन दबाएंगे। कोरारी लच्छनशाह में उन्होंने एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया और कहा कि मैं 1983 में राजीव गांधी के साथ अमेठी में काम करने के लिए आया। तब मै 22 वर्ष का था राजीव जी देश के प्रधानमंत्री हुआ करते थे लेकिन एक सांसद के रूप में उनका कार्य बेमिसाल था। लोग उन्हें राजू भैया के नाम से जानते थे। उन्होंने एक शांत प्रिय और सुंदर अमेठी बनाने का सपना संजोया था एक बार फिर से हमें अमेठी की जनता का सम्मान और जनप्रतिनिधि से मधुर व सेवा भाव के रिश्ते को पुनः वापस लाना है

राजीव जी के सपनों को पूरा करना है।

उन्होंने बंदोइया,भीमी, बालीपुर दुहिया,भादर, ठेंगहा, बड़गांव, गोसाईगंज,कोहरा,महमदपुर में भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। और कहा कि मैं एक साधारण परिवार में जन्मा व्यक्ति हूं आप लोगों के दुख दर्द को समझता हूं। इस सरकार ने तमाम योजनाओं को जो पुरानी सरकार द्वारा शुरू किए गए तो उसे बंद करने का काम किया है।

टीकरमाफी में हमारी सरकार ने 80 करोड़ की लागत से ट्रिपल आईटी बनाने का काम किया था, इस सरकार ने उसे बंद कराया अमेठी से ऊंचाहार रेलवे लाइन गुजरनी थी जो अमेठी के लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होती उसे भी इस सरकार ने बंद करा दिया। आप लोग आगामी 20 मई को पंजे वाला बटन दबाकर गठबंधन उम्मीदवार के रूप में आप लोग मुझे जीताते हैं तो मैं अमेठी के सर्वांगीण विकास का वादा करता हूं।

वही नुक्कड़ सभाओ की भीड़ में कार्यकर्ताओं द्वारा लगाये जा रहे थे नारे -- अमेठी का सम्मान वापस लाना है--किशोरी शर्मा को जिताना है।

*हजारों बच्चों के समूह ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली*

अमेठी- शनिवार को लोकसभा अमेठी क्षेत्र के विकास खंड संग्रामपुर में स्थित इण्टर कॉलेज कालिकन धाम के हजारों छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली।यह रैली इण्टर कॉलेज कालिकन से निकल कर भौसिंहपुर , संग्रामपुर की गांव की गलियों में "सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो," का नारा लगाते हुए प्राचीन हनुमान मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर,थाना संग्रामपुर ब्लाक मुख्यालय संग्रामपुर होते हुए कालिकन मंदिर के रास्ते विद्यालय इण्टर कॉलेज कालिकन धाम पहुंची। रास्ते में दुकान दार व दुकान पर बैठे लोगों को यह छात्रों की प्रभात फेरी ने जागरूक किया।इस अवसर पर इस छात्र समूह की।

अगुवाई कर रहे प्रधानाचार्य आर पी सिंह ने बताया कि आगामी,20 मई को मतदान होना है लोकतंत्र के इस महापर्व पर शत प्रतिशत वोट पड़ने के लिए आज इण्टर कालेज कालिकन धाम से लगभग 1000छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।इस रैली में विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ सभी अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

*अमेरिका से अमेठी पहुँचा भाजपा समर्थक, स्मृति ईरानी के समर्थन में गांव गांव जाकर कर रहा प्रचार*

अमेठी - लोकसभा में 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टिया चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं।ऐसे में भाजपा का एक कट्टर समर्थक अमेरिका से अमेठी पहुँचा है जहाँ वो पूरे अमेठी लोकसभा में गांव गांव जाकर भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के लिए वोट की अपील कर रहा है।

दरअसल अमेठी और रायबरेली में प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा और राहुल गांधी के समर्थन में नुक्कड़ सभा व जनसभा करने में जुटी हैं तो वही अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पिछले 20 दिनों से लगातार अमेठी में डेरा डालकर गांव-गांव पहुंचकर चुनावी प्रचार अभियान में जुटी हैं।भाजपा का एक समर्थक अमेरिका से अमेठी पहुँचा है जहाँ वो गांव गांव जाकर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील कर रहा है। एनआरआई पी वी पटेल का कहना है आज मोदी सरकार की नीतियों की वजह से विदेश में रह रहे एनआरआई लोगों का गौरव बढ़ा है इसके साथ ही सरकार जिस तरह से काम कर रही है, उससे हम सबको काफी गर्व हो रहा है। इसलिए हम आज भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी की लोकसभा क्षेत्र में पहुंचकर उनके समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और इस सीट से उनकी बड़ी जीत होगी क्योंकि वह एक डायनामिक लीडर हैं।

परशुराम को शस्त्र,शास्त्र का ज्ञान शिवजी से मिला :डाॅ अर्जुन पाण्डेय

अमेठी। शुक्रवार अवधी साहित्य संस्थान की ओर से नगर स्थित ओम नगर में परशुराम के जन्मोत्सव पर संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के साथ हुआ।

अतिथियों का स्वागत करते हुए अवधी साहित्य संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि भृगु कुल तिलक परशुराम को शस्त्र एवं शास्त्र का ज्ञान भगवान शिवजी से मिला| लोक कल्याण एवं आतताइयों के दमन हेतु शिवजी ने उन्हें परशु प्रदान कर राम से परशुराम बना दिया| भगवती सीता के स्वयंवर में पिनाक भंग होने पर महेंद्र गिरि से वे मन के वेग से सीधा वहां पहुंचे, उनके आक्रोश को देखकर सभी राजा कांप उठे थे।

भगवान श्रीराम के विनम्र भाव ने उन्हें जीत लिया, जिस पर भगवान परशुराम ने स्वयं अपना धनुष उन्हें समर्पित कर पुनः तपनिष्ठ हो गए। साहस, शक्ति, शौर्य, ज्ञान एवं भक्ति के प्रतीक के रूप में आज भी हमारे बीच उपस्थित हैं| भगवान परशुराम को याद करना वक्त की जरूरत है| द्वापर युग में भगवान परशुराम ने श्रीकृष्ण को चक्र सुदर्शन देकर यह कहा था कि धर्म की रक्षा और दुष्टों का संहार कीजिए।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अंबरीश मिश्र ने कहा कि भगवान परशुराम ने आतताइयों का संहार करके धर्म का मार्ग प्रशस्त किया था। वे चिरंजीवी हैं, उनका स्मरण और अनुकरण सर्वथा कल्याणकारी है। ब्राह्मणों को नैतिक रहते हुए समाज के सभी वर्गों को दिशा देनी चाहिए। मानवता की सेवा ही अभीष्ट लक्ष्य होना चाहिए।मुख्य अथिति के रूप में उद्बोधन देते हुए कैप्टन पी एन मिश्र ने कहा कि विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम को न्याय का देवता कहा जाता है| उनके दान, विवेक एवं त्याग के गुण समाज के लिए आज भी आदर्श हैं|

विशिष्ट अतिथि के रूप में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ज्ञानेंद्र पांडेय 'मधुरस' ने कहा कि मुख में वेद, पीठ पर तरकश, कर में कठिन कुठार, शाप और शर दोनों ही ऋषि के संबल हैं| परशुराम के परस के प्रहार से ही गणेश को एकदंत कहा जाता है|श्रीनाथ शुक्ल द्वारा प्रस्तुत गीत 'छठा अवतरण भगवान विष्णु का लीला बड़ी निराली, बोलो जय जय परशुराम' को उपस्थित लोगों ने जमकर सराहा गया।

पूर्व प्राचार्य सत्येंद्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि आजादी के बाद जातिगत राजनीति को बढ़ावा देकर महान ऋषियों, संतों एवं व्यक्तियों को विशेष जाति समूह से जोड़कर उनके प्रति श्रद्धा, सम्मान एवं विश्वास को कम किया गया|

डॉ. शिवम् तिवारी ने कहा कि ऋषि परम्परा में आने वाले परशुराम को एक जाति विशेष में बाँधकर क्षत्रिय विरोधी बताना भारतीय समाज की भूल होगी| वे प्रकृति प्रेमी एवं संरक्षक थे| जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी मधुर, कैलाश नाथ शर्मा, पूर्व प्राचार्य राम कुमार तिवारी, कौशल कुमार मिश्र, सुधीर रंजन द्विवेदी ने संगोष्ठी को संबोधित किया। इस संगोष्ठी में हरिकेश मिश्र, डॉ. अभिमन्यु पांडेय, रीता पांडेय आदि की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।

भगवान गया जगन्नाथ के महाभोज मे शामिल हुई अंजली शर्मा

भेटुआ ।अमेठी। कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की पुत्री अंजली शर्मा ने ब्लाक भेटुआ के गांव गांव भ्रमण कर जनसंपर्क किया। शुक्रवार को ग्राम पंचायत गौरिकपुर मे ध्रुव राज यादव के यहाॅ भगवान गया जगन्नाथ जी दर्शन उपरान्त महाभोज मे कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की पुत्री अंजली शर्मा भी पंगत मे महा प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर कांग्रेस न्याय पंचायत अध्यक्ष शिव बहादुर मौर्य,ग्राम पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष राधेश्याम तिवारी,कांग्रेस नेता सूर्यभान तिवारी,ब्लाक अध्यक्ष अजित कुमार यादव,मण्डल अध्यक्ष आदि शामिल हुए। कांग्रेस नेत्री अंजली शर्मा ने दर्जनो ग्राम पंचायत मे जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के लिए समर्थन मांगा।

बसपा प्रत्याशी नन्हे सिंह चौहान ने कालिकन धाम में पूजा-अर्चना कर किया जन सम्पर्क

अमेठी ।बसपा प्रत्याशी नन्हे सिंह चौहान ने कालिकन धाम में पूजा-अर्चना कर किया जन सम्पर्क ‌।

शुक्रवार को अमेठी लोकसभा के बसपा प्रत्याशी नन्हे सिंह चौहान अमेठी लोकसभा 37 क्षेत्र के कालिकन धाम पहुचें ।

जहां पर मां कालिका की पूजा अर्चना की और कालिकंन धाम में सैकड़ों लोगों से जन सम्पर्क करके बहुजन समाज पार्टी के लिए वोट मांगे।

उन्होंने कालिकन धाम के चाय की दुकान पर यहां के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मिलकर बसपा पार्टी को जीत दिलाने का आग्रह किया ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माता कालिका की कृपा जिसपर बन जाती है उसका बेड़ा पार हो जाता है। उन्होंने कहा अमेठी की जनता परिवर्तन चाह रही है ।

और बसपा का गठबंधन इतना मजबूत है कि अमेठी में बहुजन समाज पार्टी आसानी से जीत हासिल कर लेगी।और अमेठी में एक नया इतिहास रचा जाएगा।