अमेठी मे बसपा को बड़ा झटका,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा
अमेठी।लोकसभा चुनाव के पहले अमेठी में बसपा को बड़ा झटका लगा है।अमेठी में बसपा के सबसे बड़े सवर्ण नेता राम लखन शुक्ला ने पार्टी के सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। राम लखन के समर्थन में पार्टी के सदस्य और भाजपा के एक नेता ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सभी नेता जल्द कांग्रेस का दामन थाम सकते है।
दरअसल 20 मई को पांचवे चरण में अमेठी में मतदान होना है ।ऐसे में राजनैतिक पार्टियों के नेताओ का अपनी ही पार्टी से मोहभंग होता जा रहा है। अमेठी में बसपा के सबसे बड़े सवर्ण नेता राम लखन शुक्ला ने हाल ही में बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा लिए गए फैसलों से आहत होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बसपा नेता ने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावाती को भेज दिया है।
बसपा नेता के समर्थन में गौरीगंज विधानसभा के सचिव पवन कुमार मिश्र,अब्दुल कमर अमेठी विधानसभा के पूर्व प्रभारी राजीव शुक्ला, अमेठी विधानसभा के कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा और बसपा के पूर्व जिला उपाद्यक्ष हरिओम मिश्र ने भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
राम लखन शुक्ल के समर्थन में बसपा के जिला पंचायत सदस्य और मौजूदा भाजपा नेता नरेश चन्द्र उपाध्याय उर्फ दीपू ने भी भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दीपू ने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया है। पार्टी से त्यागपत्र देने वाले बसपा नेता राम लखन शुक्ला ने कहा कि मैं पिछले 25 सालों पार्टी की सेवा कर रहा था। लेकिन अब बसपा अपने रास्ते से भटक गए है। बसपा अध्यक्ष ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी और कोऑर्डिनेटर बनाया था ।
लेकिन उन्हें सभी दायित्यों से मुक्त कर दिया गया।आकाश आनंद को पद मुक्त किये जाने से उन्हें काफी आघात लगा है जिस कारण पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
May 12 2024, 19:47