मुज़फ्फरनगर पुलिस के हाथ चढ़ी लुटेरी दुल्हन, पहले रचाती शादी, फिर हो जाती माल लूटकर फुर्र
आशीष कुमार,उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक ऐसा गिरोह पकड़ा गया है जिसमें एक युवती की शादी कर अगले ही दिन ससुराल से सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी पर हाथ साफ़ कर मौके से नौ दो ग्यारह हो जाया करती थी। पुलिस ने इस गैंग में लुटेरी दुल्हन सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गैंग के सदस्य कभी युवती की मां-बाप, बहन-भाई बन जाया करते थे तो कभी अन्य रिश्तेदार बन लोगों को ठगने का काम करते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण नगदी बरामद की गई है। एसपी देहात की माने तो लुटेरी दुल्हन सहित उसके साथियों के खिलाफ यूपी उत्तराखंड में कई मामले दर्ज बताये जा रहे हैं अन्य जनपदों में भी इनके बारे में जांच पड़ताल कराई जा रही है।
दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के थाना तितावी क्षेत्र के एक गांव का है जहां गत माह पूर्व एक व्यक्ति की शादी उत्तराखंड के किच्छा शहर निवासी एक युवती के साथ हुई थी शादी के अगले दिन ही युवती घर में रखे सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी को लेकर मौके से फरार हो गई थी। जिसके बाद व्यक्ति द्वारा थाने पर पहुंच पूरे मामले में तहरीर देकर पुलिस अधिकारियों से कार्यवाही की गुहार लगाई थी।
मामले में पुलिस अधिकारियों ने पूरी तरह तहकीकात और जांच पड़ताल की जिसके बाद एक बड़े गैंग के शामिल होने का पुलिस को पता चला जिसके बाद पुलिस ने भाग दौड़ कर आज इस पूरे गैंग को गिरफ्तार कर इस केस का खुलासा कर दिया है।
एस पी देहात ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का अपराध करने का तरीका लोगों को विश्वास में लेकर फर्जी शादी करना व एक रात के लिये दुल्हन बनकर लोगों के घर में जाना तथा मौका पाकर घर में से रुपये पैसे जेवरात आदि लेकर फरार हो जाना था आज इस पूरे गैंग का पर्दाफाश कर दिया गया है और लुटेरी दुल्हन सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन में स्थित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात आदित्य बंसल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि 06.मई.2024 को थाना तितावी पुलिस द्वारा एक लुटेरी दुल्हन सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया की पकड़े गए आरोपियों ने 01.03.2024 को बादल s/o कविन्द्र ग्राम खेडी दूदाधारी थाना तितावी जिला मु०नगर के साथ निक्की पुत्री कुल्दीप सिंह निवासी हाथी खाना किच्छा थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड से कूटरचित करते हुए शादी कराकर दिनांक 02.03.2024 की रात को निक्की व उसके भाई कृष्णा द्वारा घर में रखे रुपये-पैसे व जेवरात आदि चोरी कर लिये गये थे।
May 12 2024, 15:08