दुमका : सीएम चम्पाई सोरेन ने कहा- मुद्दा विहीन बीजेपी ने एक ही परिवार को 10 सालों तक गाली दी
दूसरी तरफ कल्पना सोरेन ने सीएम केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत पर दी प्रतिक्रिया
दुमका : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और जेएमएम नेत्री कल्पना सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है।
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत पर कोर्ट से जुड़ा हुआ मामला बताते कुछ विशेष टिप्पणी नहीं की लेकिन इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। सीएम चम्पाई सोरेन ने कहा कि झारखण्ड सहित पूरे देश में इंडिया गठबंधन की लहर है।
2014 से नरेंद्र मोदी ने सिर्फ जुमलाबाजी किया। एक भी वादा कहीं सच साबित नहीं हुआ। उनलोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है और एक ही परिवार को गाली देकर 10 साल तक सरकार चलाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमारे संगठन और इंडिया गठबंधन को तोड़ने और अस्थिर करने का प्रयास किया। पिछले चार सालों में संगठन को तोड़ने में सफल रहा लेकिन गठबंधन को तोड़ नहीं सका।
इधर पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि कोर्ट के फैसले से हमलोग खुश है। हमारे हेमंत सोरेन के लिए जल्द से जल्द खुशखबरी आये ताकि वो झारखण्ड में हमारे चुनाव प्रचार में सहयोग कर सके।
हमलोग उसी दिन का इंतजार कर रहे है।बता दे कि सीएम चम्पाई सोरेन और जेएमएम नेत्री कल्पना सोरेन आज चार्टर प्लेन दुमका लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के तहत जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी। दुमका में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद दोनों राजमहल से पार्टी प्रत्याशी विजय हांसदा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गयी। देर शाम होने की वजह से दोनों दुमका हवाईअड्डा से रांची के लिए चार्टर प्लेन से नहीं जा पाए। कुछ देर हवाईअड्डा में रुकने के बाद दोनों सड़क मार्ग से रांची के लिए रवाना हुए।
उनके साथ झारखण्ड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर भी मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
May 10 2024, 22:28