मैनपुरी में अपनी माँ डिंपल के प्रचार प्रसार के बाद अदिति पहुंची कन्नौज‚ पिता अखिलेश के लिए मांगे वोट
पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज
।मैनपुरी में अपनी माँ डिंपल को इस लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए बेटी अदिति ने धुआंधार प्रचार प्रसार किया‚ जिसका असर जनता के बीच सीधा देखने को मिला‚ इसके बाद अब अदिति कन्नौज लोकसभा में अपने पिता को जीत दिलाने के लिए जुट गई है। उन्हाेने अपने पिता सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए प्रचार प्रसार की शुरूआत नसरापुर में एक चौपाल के माध्यम से की। जहाँं अदिति ने जनता के बीच चुनावी चौपाल को सम्बोधित किया।
अदिति ने कहा कि वह कन्नौज में 2010 के चुनाव में पहली बार आई थी
अदिति ने चुनावी चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम यहां हैं कन्नाैज में और आपने यहां से नेता जी को सांसद चुनाव और मेरी मम्मी को यहां से सांसद चुना और मेरे पिता जी को भी चुना‚ और आगे भी चुनेंगे और मै यहां पहली बार 2014 के चुनाव में आई थी और इस बार 10 साल बाद आई हॅूं वोट मांगने आई हॅूं।
सपा सरकार ने किया था कन्नौज का विकास
जनता को सम्बोधित करते हुए अदिति ने सपा सरकार में हुए विकास कार्यों की बात कहते हुए कहा कि 2003 की समाजवादी सरकार में यहां मेडिकल कालेज स्थापित हुआ और 2012 की सरकार में मेडिकल कालेज‚ कैंसर इन्स्टीट्यूट कॉडिलोजी सेंटर और इंजीनियरिंग कालेज स्थापित हुए और बहुत सारे विकास की योजनाएं यहां पर लागू हुई और इसी विकास को आगे बढ़ाने के लिए मेरा आप सबसे निवेदन हे कि आप 13 तारीख को समाजवादी पार्टी को वोट दीजिएगा ओर भारी बहुमत जिताइयेग।
क्या अदिति का जादू कन्नौज की जनता को भी करेगा प्रभावित
लगातार समाजवादी पार्टी के प्रचार प्रसार में एक नया चेहरा इस बार धूम मचा रहा है‚ और यह चेहरा कोई और नही बल्कि डिंपल और अखिलेश की बेटी अदिति है‚ जो अपनी मम्मी के प्रचार प्रसार में मैनपुरी में जनता के बीच धुंआधार प्रचार कर अपना जादू चला आई हैं‚ जिसके बाद अब वह कन्नौज में भी अपने पिता को जीत दिलाने के लिए जनता के बीच प्रचार प्रसार करने में उतर गई है। अब देखना यह है कि उनके प्रचार प्रसार से इस कन्नौज इत्र नगरी की जनता कितनी प्रभावित होगी। हालांकि जनता काे समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील पर वह जनता को कितना आकर्षित कर सकती है‚ यह तो आने वाला समय ही बताऐगा। फिलहाल 13 मई को मतदान है जिसके लिए समाजवादी पार्टी अब कन्नौज लोकसभा की सीट जीतने के लिए पूरी ताकत झाेंकने में लगी है।
May 09 2024, 18:51