क्षेत्र में विकास कार्य न होने से 7 दिन से धरने पर बैठे नागरिकों में रोष, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज शहर के मोहल्ला कृष्णा नगर अकबरपुर सरायघाघ आशा होटल के सामने विकास कार्य को लेकर नागरिकों में रोष ब्याप्त है। नागरिकों का लगातार सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा । आज मोहल्ले के लोगों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए शासन प्रशासन को आगे यदि समस्याओं का निस्तारण न किया गया तो आगामी समय में आंदोलन और उग्र हो जाएगा इस मौके पर रवि शंकर शुक्ला गिरीश चंद दुबे राजेश कुमार यादव सज्जन देवी राजेश तिवारी विपिन यादव पवन गुप्ता रितेश चतुर्वेदी सेवा चतुर्वेदी रजनी त्रिपाठी रानी मिश्रा लोकेश कुमार त्रिपाठी सहित सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे
आपको बताते चलें कि शहर के मोहल्ला अकबरपुर सरायघाघ, आशा होटल के सामने विकास कार्यों के अनदेखी को लेकर नागरिकों का लगातार सातवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा आज मोहल्ले के लोगों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए शासन प्रशासन को चेतावनी दी की यदि समस्याओं का निस्तारण न किया गया तो आगामी समय में उग्र आंदोलन जाएगा इस मौके पर गिरीश चंद्र दुबे ने कहा कि हम लोग नगर पालिका का जलकर ग्राहकर आदि का भुगतान कर रहे हैं तथा हमारे प्लाटों की रजिस्ट्री में विकास शुल्क भी लिया गया है फिर मोहल्ले को विकास से अछूता क्यों रखा गया अभी तक कोई विकास कार्य क्यों नहीं करवाए गए राजेश कुमार यादव ने कहा कि विगत 15 वर्षों से मकान बनाकर मोहल्ले में रह रहे हैं लेकिन निकालने बैठने तक की सुविधा नहीं है पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है बरसात में घुटनों तक पानी भर जाता है कीचड़ और गंदगी में रहने को विवश है।
अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी नही हुआ समाधान
लोकेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वर्ष 2012 से मकान बनाकर रह रहे हैं लेकिन न निकलने की सुविधा है ना पेयजल की व्यवस्था है नजर निकासी की व्यवस्था है जिस कारण सभी लोग नालियों का पानी घरों के बाहर एकत्र करते हैं जिससे गंदगी और संक्रामक रोग फैलने की भीषण संभावना बनी रहती है कई बार जनप्रतिनिधियों व आला अफसर को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई निस्तारण नहीं हुआ रानी मिश्रा ने कहा कि यहां पर वाहन निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है जो कोई महिला या बच्चे या कोई भी बीमार पड़ जाता है या किसी के घर में आग लग जाए तो वहां आने की सुविधा नहीं है बरसात में तो पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है बच्चे जूते मुझे उतार कर हाथों में पकड़ कर कीचड़ से होकर स्कूल जाते हैं जब तक समस्या का निस्तारण नहीं होगा हम लोग किसी के पक्ष में भी मतदान नहीं करेंगे रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि हम लोग भीषण समस्याओं से जूझ रहे हैं और आज तक किसी ने ध्यान नहीं दिया मजबूर होकर हम लोग मतदान बहिष्कार कर रहे हैं इसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार है रजनी त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव के टाइम नेता लोग वोट मांगने आ जाते हैं और उसके बाद नजर नहीं आते हैं हमारी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जब तक हमारी समस्याओं का निस्तारण नहीं होगा हम लोग बिल्कुल मतदान नहीं करेंगे। इस मौके पर सज्जन देवी, राजेश तिवारी, विपिन यादव, पवन गुप्ता, रितेश चतुर्वेदी, शिवा चतुर्वेदी, रानी मिश्रा, कुमकुम सहित सैकड़ो महिला पुरुष मौजूद रहे।
May 03 2024, 18:27