दुमका : तेज रफ्तार का कहर, अलग अलग सड़क हादसे में 4 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
दुमका : जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में रविवार को हुए सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुमका में आज का दिन काला रविवार साबित हुआ। जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रिंग रोड के पास आंदीपुर में तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से सड़क किनारे खडे दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी।
मृतक की पहचान न्यू बांध पाड़ा के रहनेवाले अखिलेश कुमार एवं मजिस्ट्रेट कॉलोनी निवासी धर्मेन्द्र के रूप में हुई है। अखिलेश पेशे से ठेकेदार था। दोनों एक ही बाइक में सवार थे और सड़क किनारे खड़े होकर एक युवक फोन पर बात कर रहा था। घटना के बाद मौके से ड्राइवर हाइवा लेकर भागने में सफल रहा।
वहीं मसलिया थाना क्षेत्र के लहरजोरिया के पास कंटेनर की चपेट में आने से आनंद भंडारी की जान चली गयी। आनंद सड़क पार कर रहा था इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही कंटेनर की वह चपेट में आ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजेएमसीएच भेज दिया। घटना के बाद ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
काठीकुण्ड थाना क्षेत्र के नयाडीह के पास एक मिनी ट्रक की चपेट में आकर साहिबगंज की ओर जा रहे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है। इधर बीती रात शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के चंदनगढ़िया में हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 29 2024, 19:11