हुजूर इसी ने डसा है,” सांप को पकड़ अस्तपाल इलाज कराने पहुंचा युवक
नालंदा: सर्पदंश के बाद इलाज के दौरान अक्सर संसय रहता है कि सांप ने काटा है या नहीं, काटा तो सांप विषैला था या सामान्य।
शनिवार की शाम एक युवक सदर अस्पताल में सर्पदंश का इलाज कराने पहुंचा । इलाज के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए सांप को भी पकड़ कर अस्पताल पहुंच गया। डॉक्टर ने जब पूछा कि कौन से सांप ने डसा है तो उसने थैले से सांप को बाहर निकल कर टेबल पर रखने लगा । सांप निकालता देख स्वास्थ्य कर्मी सहम गए । हालाकि जब उसने बताया कि सांप मरा हुआ है तब लोगों ने चैन की सांस ली ।
नूरसराय थाना इलाके के मिर्चयगंज गांव निवासी रंजय यादव का 19 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार ने बताया कि शाम को खेत देखकर घर लौट रहा था उसी वक्त पैर में सांप ने डस लिया ।
डॉक्टर कुणाल बाबू ने बताया कि युवक खतरे से बाहर है । इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई ।
Apr 29 2024, 17:26