दुमका : ओम ट्रैवल्स के मालिक से रंगदारी मांगनेवाले 4 अपराधी गिरफ्तार, आर्म्स भी बरामद
दुमका : दुमका शहर के ओम ट्रैवल्स के मालिक से रंगदारी मांगने एवं धमकी देने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने रविवार को धर दबोचा। पुलिस ने अपराधियों के पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल की गयी मोबाइल फोन सहित आर्म्स भी बरामद किया है।
इन अपराधियों में से दो का आपराधिक इतिहास भी रहा है। अपराधियों ने ओम ट्रैवल्स के मालिक से रंगदारी के तौर पर मोटी रकम की मांग की थी हालांकि कितनी रकम मांगी गयी थी, पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया।
रविवार को मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि बीते 12 अप्रैल को ओम ट्रैवल्स के मालिक महेश कुमार नारनोली ने नगर थाना में अज्ञात अपराधकर्मियों के खिलाफ फोन पर धमकी देने एवं रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया था। कांड के उदभेदन के लिए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार छापेमारी कर शनिवार को हँसडीहा थाना क्षेत्र के ठाड़ी खसिया और जरमुंडी थाना क्षेत्र के डोमनाडीह से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया।
पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। कहा कि नगर थाना क्षेत्र के दुधानी के रहनेवाले अपराधी मुकेश मांझी के पास से पुलिस ने एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया जिसका इस्तेमाल रंगदारी मांगने में किया गया था जबकि अपराधी सुनील वैध के पास से दो फर्जी सीम कार्ड बरामद किया गया। वहीं जरमुंडी थाना में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार करने गयी पुलिस ने अपराधी नीतीश यादव और सावन सिंह के पास से एक देशी पिस्टल, मैगजीन में लोड पांच गोली एवं अन्य मैगजीन, एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया। कहा कि नीतीश यादव और सावन सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है और दोनों अपराधी महेश नारनोली से रंगदारी मांगने के मामले में भी संलिप्त थे। चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मौके पर एसडीपीओ विजय महतो, नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा, मुफ्फसिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार, जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार, दिग्घी ओपी प्रभारी अनुज कुमार, पुअनि राजीव कुमार, सअनि अशोक मिश्रा, तकनीकी शाखा के अमित कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 28 2024, 22:11