दुमका : जामा में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझायी महिला की हत्या की गुत्थी, प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
दुमका :- जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन के पास टेपरा नदी में बीते 27 अप्रैल को एक महिला की मिली लाश के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामला हत्या से जुड़ा हुआ है और इस मामले में रविवार को पुलिस ने हत्या के आरोपी बबलू मुर्मू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला की हत्या के पीछे की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल को टेपरा नदी के पास एक अज्ञात महिला का क्षत विक्षप्त अवस्था में शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर गयी जामा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका स्थित पीजेएमसीएच भेज दिया था और फिर शव के शिनाख्त में जुट गयी। बाद में मधुबन गांव के राजेंद्र मरांडी ने शव की शिनाख्त की और पुलिस को बताया कि यह उसकी बहन कमली मरांडी का शव है।
राजेंद्र ने अपनी बहन की हत्या की आशंका जतायी और शिकारीपाड़ा के बबलू मुर्मू पर हत्या का आरोप लगाया। एसपी के निर्देश पर बनी पुलिस की टीम ने अनुसन्धान के दौरान बबलू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। बबलू ने पूछताछ के दौरान सारा सच उगल दिया।
रविवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि कमली मरांडी केरल में मजदूरी का काम करती थी। वहीं बबलू मुर्मू भी काम करता था। दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्रेम प्रसंग में बदल गयी। कहा कि बबलू पूर्व से शादीशुदा था और कमली उसपर शादी का लगातार दवाब दे रही थी। बाद में योजनाबद्ध तरीके से बबलू ने कमली की हत्या कर शव को छिपाने की नियत से टेपरा नदी के पास फेंक दिया।
पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन एवं अन्य सामान बरामद कर जाँच शुरु की। कहा कि आरोपी बबलू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
टीम में जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, थाना प्रभारी सह पुअनि अजीत कुमार, पुअनि राजेंद्र यादव, सुभाष एक्का, सअनि कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा, बीरेंद्र कुमार, आरक्षी पुरुषोत्तम यादव, नरेश मरांडी एवं राजेश उरांव शामिल थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 28 2024, 18:34