दुमका : उलगुलान न्याय रैली पर बीजेपी सांसद निशिकांत ने कसा तंज, केजरीवाल व हेमंत को लेकर कह दी बड़ी बात..
दुमका :- रांची में इंडी गठबंधन की उलगुलान न्याय महारैली पर गोड्डा से बीजेपी सांसद डॉ0 निशिकांत दुबे ने तंज कसा। सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि रैली में वहीं लोग शामिल होने आये है जो जेल में बंद होनेवाले है या जेल में बंद भ्रष्टाचारियों के परिवार का कोई ना कोई सदस्य है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्षेत्रीय दलों को तबाह और खत्म करना चाहती है।
दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में रविवार को गौशाला परिसर में व्यवसायियों के साथ एक बैठक में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद डॉ0 निशिकांत दुबे ने कहा कि
कॉंग्रेस ने हमेशा क्षेत्रीय दलों को दबाने और कमजोर करने का काम किया है और उलगुलान न्याय महारैली में भी यही हुआ।
करूणानिधि से लेकर ज्योति बसु, एमटी रामाराव, फारूक अब्दुल्ला सहित झारखण्ड में मधु कोड़ा और हरिनारायण राय की तरह कई उदाहरण है। इन सभी को कांग्रेस ने दबाने और कमजोर करने के लिए सरकार बर्खास्त करने से लेकर जेल भेजने तक का हथकंडा अपनाया। कांग्रेस को मौजूदा समय में भ्रष्टाचारियों का एक क्लब नजर आ गया है।
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि रैली का जिम्मा कल्पना सोरेन को सौंपा गया। कल्पना सोरेन कौन है और क्या है। भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन रैली की सभी पोस्टर में दिख रही है लेकिन हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन किसी पोस्टर में नहीं दिखे। आज दुर्गा सोरेन जिंदा होते तो उनकी पार्टी की यह स्थिति नहीं होती।
रैली में हुए हंगामा पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मारा है, सच्चाई यही है और वीडियो फुटेज में भी यह क्लियर है।रैली में समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के बयान पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कौन सा शेर है भाई।
जेल में इन्सुलिन लेने और रसगुल्ला खाने के लिए छटपटा रहा है। जेल मंत्री होते हुए भी अपने ही जेल में उन्हें कुत्ते की तरह भी कोई नहीं पूछ रहा जबकि अभी भी वो सीएम है। कहा कि रांची के होटवार जेल में से 300 मोबाइल से वहाँ से सरकार चल रही है। होटवार जेल सीएम का कैम्प कार्यालय बन गया है। चंपाई सोरेन की कोई हैसियत नहीं है। जिस दिन रेड पड़ गया और आज या कल पड़ेगा ही। उन्होंने कहा कि गांडेय उपचुनाव के बाद जिस दिन कल्पना सोरेन के पक्ष में नतीजा आएगा, जून के महीने में यहाँ दूसरा सीएम होनेवाला है।
इससे पूर्व सांसद निशिकांत दुबे ने व्यवसायियों को संबोधित किया और केंद्र सरकार द्वारा गोड्डा एवं लोकसभा में किये गए विकास कार्यों को गिनाया।
मौके पर पार्टी के प्रदेश मंत्री सह कलस्टर प्रभारी गणेश मिश्रा, पूर्व मंत्री डॉ लुईस मरांडी, पार्टी प्रत्याशी सीता सोरेन सहित दुमका के प्रमुख व्यवसायी एवं गौशाला के सदस्य मौजूद थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 22 2024, 06:47