दुमका : स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पेंटिग प्रतियोगिता, प्रतिभागियों ने बिखेरी कला
दुमका : जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों और आमलोगों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने समाहरणालय परिसर के बाहर और गांधी मैदान के समीप के दीवारों में मतदाता जागरूकता की थीम पर आधारित चित्र बनाया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा आम नागरिकों के 41 प्रतिभागियों ने अपनी चित्रकला का प्रदर्शन करते हुए मतदाता जागरूकता की थीम पर आधारित चित्र बनाया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर संदेश दिया गया और मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इसमें मुख्य रूप से मतदान की तिथि, मतदान की महत्ता, मतदान का समय आदि की जानकारी दी गयी। इसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को समाहरणालय सभागार में बुलाया।
उन्होंने कहा कि आप लोगों में काफी प्रतिभाएं हैं। आप लोगों द्वारा मतदाता को मतदान करने के लिए बनाए गए पेंटिंग प्रशंसनीय है। दुमका में एक जून को मतदान है। अधिक से अधिक लोगों के पास मतदान दिवस के संदेश को पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि आप अपने आसपास के लोगो को मताधिकार के महत्व को बताएं।
सभी प्रतिभागियों के पेंटिंग देखने के बाद किए गए मार्किंग के अनुसार प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय पुरस्कार दिया गया। नौमित कुमार एंड ग्रुप को प्रथम, मयंक झा को द्वितीय तथा खुशी पांडे एंड टीम को तृतीय पुरस्कार मिला।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 21 2024, 21:23