वर्णवाल पेपर गोदाम में एक महीने में दोबारा लगी आग, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान
नालंदा : आज रविवार सुबह लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मंगलास्थान मोहल्ला स्थित वर्णवाल पेपर गोदाम में भयानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने गोदाम के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गोदाम के कर्मी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह भी इसी गोदाम में आग लग गई थी, जिसे शायद ठीक से बुझाया नहीं गया था। उसी चिंगारी से आज सुबह फिर आग लग गई।
अग्निशमन विभाग ने आग पर पाया काबू
गोदाम के कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि 13 अप्रैल को भी इसी गोदाम में बिजली की चिंगारी से आग लग गई थी। उस समय भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। गोदाम मालिक वर्तमान में आग लगने से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बार भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
वहीं आग लगने की घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने आशंका जताई है कि गोदाम में रखे केमिकल से आग भड़की होगी। अग्निशमन विभाग की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट या पुरानी आग की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
नालंदा से राज
Apr 21 2024, 13:14