दुमका : जुबानी जंग से चुनावी रणभूमि की बढ़ रही तपिश, सीता के 'X' पर किये गए ट्वीट से मची हलचल,
कहा - धमकियों से नहीं डरनेवाली
दुमका : झारखण्ड के संथाल परगना के तीन लोकसभा सीटों के लिए अंतिम चरण में एक जून को चुनाव होना है। संथाल परगना में गर्म हवाओं के बीच बढ़ती तपिश के साथ सियासत का पारा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। संथाल परगना के दुमका, गोड्डा और राजमहल लोकसभा सीट के लिए बीजेपी और इंडी गठबंधन अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
दुमका लोकसभा सीट पर फिलहाल बीजेपी और इंडी गठबंधन के तहत झामुमो द्वारा घोषित प्रत्याशियों के बीच मुकाबला रोचक होने के साथ दोनों प्रत्याशियों के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से चुनावी रणभूमि में गर्माहट बढ़ती जा रही है।
गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के एक्स हैंडल पर किये गए एक ट्वीट से हलचल मच गया। सीता सोरेन ने इंडी गठबंधन के तहत झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन पर धमकी देने का आरोप लगाया है। एक्स हैंडल पर किये गए अपने ट्वीट में बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन को कहा है कि झामुमो और उसके भ्रष्टाचारी आकाओं के लिए प्रदेश तथा दुमका की जनता में कितना आक्रोश है। रही बात आपकी गीदड़ धमकी की तो आपके बाजुओं और लाठियों में अभी इतनी ताकत नहीं कि वो मुझे जनतासे मिलने, सच बोलने और संवाद करने से रोक सके। सीता सोरेन ने अपने ट्वीट में एक न्यूज़ लिंक का हवाला दिया है।
गौरतलब है कि हाल ही में सिंहभूम से बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी गीता कोड़ा पर चुनाव प्रचार के दौरान उनके ही संसदीय क्षेत्र में हमला किया गया था और बीजेपी ने मामले में झामुमो पर सवाल उठाया था। दुमका में जब मीडिया ने इस पर झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन से सवाल किया तो श्री सोरेन ने कहा कि गीता कोड़ा पर क्यों और किन लोगों ने हमला किया यह तो पता नहीं लेकिन इस राज्य और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ बोलनेवाले और विरोध करनेवालों का जनता विरोध करेगी और अगर सीता सोरेन भी उसी तरह का कार्यक्रम करेगी और राज्य एवं हेमंत सोरेन के खिलाफ बोलेंगी तो लोग उनका भी विरोध करेंगे।
हालांकि दो दिन बाद इसी मुद्दे पर मीडिया के सवाल पर नलिन सोरेन ने गीता कोड़ा पर हुए हमले को गलत ठहराया था।
इस मुद्दे पर जब मीडिया ने बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन से बात की तो उन्होंने कहा कि झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन को मैं चाचा बोलती हूँ। नलिन सोरेन ने अपने एक बयान में कहा है कि अगर मैं झामुमो के खिलाफ बयानबाजी करुँगी तो सिंहभूम से बीजेपी प्रत्याशी गीता कोड़ा की तरह मेरे ऊपर भी हमला हो सकता है। सीता ने कहा कि एक तरह से इसे झामुमो की गुंडागर्दी कहा जाए और झामुमो की गुंडागर्दी उसके फितरत में है लेकिन यहाँ की जनता सबकुछ देख रही है और चुनाव मे इसका जवाब देगी।
कहा कि नलिन सोरेन ने एक तरह से अपनी हार को स्वीकार कर लिया है और वह बौखला भी गए है। लेकिन मैं ऐसी धमकियों से डरनेवाली नहीं हूँ। मैं शेरेदिल दुर्गा सोरेन की पत्नी हूँ और मैं किसी तरह की अपमान बर्दाश्त नहीं करनेवाली हूँ।
बता दे कि सीता सोरेन ने हाल ही में झामुमो एवं विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुई थी। बीजेपी ने पहले दुमका संसदीय क्षेत्र से पार्टी सांसद सुनील सोरेन के नाम की घोषणा की थी लेकिन बाद में सुनील सोरेन को हटाकर सीता सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया। सीता सोरेन झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहु और दिवंगत विधायक दुर्गा सोरेन की पत्नी है। सीता सोरेन के देवर एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन है जो फिलहाल कथित जमीन घोटाले के मामले में ईडी की कार्रवाई के बाद जेल में बंद है। पति के निधन के बाद साल 2009 में सीता सोरेन राजनीति में उतरी और जामा विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार झामुमो की टिकट पर विधायक चुनी गयी थी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 20 2024, 21:33