/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1534575026130157.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1534575026130157.png StreetBuzz नालंदा - स्कूली वैन में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, 8 बच्चे जख्मी ,अस्पताल में कराया गया भर्ती । Nalanda
नालंदा - स्कूली वैन में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, 8 बच्चे जख्मी ,अस्पताल में कराया गया भर्ती ।

बख्तियारपुर रजौली एनएच 20 पर पावापुरी ओपी के करमपुर गांव के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने स्कूली वैन में टक्कर मार दी । जिससे वैन पर बैठे 8 बच्चे जख्मी हो गए । हादसा के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई । स्थानीय लोगों ने जख्मी बच्चे को गाड़ी से बाहर निकल कर पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेजा जहां सभी बच्चों का इलाज किया जा रहा है । 

स्थानीय लोगों माने तो पावापुरी चोरसुआ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर का स्कूली वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी इसी बीच तेज रफ्तार आ रही स्कॉर्पियो ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी । 

घटना की जानकारी मिलते ही पावापुरी ओपी पुलिस मौके पर पहुंच कर बीच सड़क से दोनो गाड़ी को किनारे करवा कर यातायात सुचारू किया । थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों वाहनों के जप्त कर थाना लाया गया है । आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।

प्रेमिका से मिलने आए नवादा के युवक की पीट पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा : जिले में प्रेमिका से मिलने आए एक युवक को बदमाशों ने पीट पीट कर हत्या कर दी गई। सड़क किनारे आते जाते लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। मृतक नवादा जिला के मुफस्सिल थाना इलाके के मंझनपुरा गांव निवासी हीरा यादव के 24 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार हैं। 

युवक के पिता ने बताया कि वह घोसरावा कॉलेज में बीए पार्ट टू की पढ़ाई करने लिए नवादा से नालंदा आता जाता था। छाछुबिगहा गांव की किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अक्सर वह उससे मोबाइल पर बात किया करता था जिसपर मां और बहन डांट भी लगाती थी। 

बीते गुरुवार की शाम कतरीसराय मेला देखने की बात कह गया था। ढाई बजे रात जब वापस नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर बात करने पर गाली गलौज करने की बात सुनाई दी। उसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया। सुबह पुलिस ने घटना की जानकारी दी। 

राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि परिजन प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगा रहे हैं। युवक की कही और हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

नालंदा से राज

साइकिल से केदारनाथ यात्रा पर निकला नालंदा का युवक रामराज, ढोल नगाड़े के साथ मोहल्ले वासियों ने यात्रा के लिए किया रवाना

नालंदा : जिले का रामराज नामक युवक साइकिल से केदारनाथ की यात्रा पर आज गुरुवार को निकला है। मूलतः बिहारशरीफ के महलपर का रहने वाला अशोक कुमार निराला का पुत्र रामराज एवरग्रीन इंडिया मोटो लेकर बिहार शरीफ से साइकिल से रवाना हुआ है। केदारनाथ यात्रा से निकलने के पहले रामराज ने अपने परिवार और स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ मनोकामना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की और साइकिल से अकेले ही इस यात्रा पर निकल पड़ा। 

रामराज ने कहा कि अचानक उनके मन में यह ख्याल आया कि अभी तक साइकिल से बिहार शरीफ या नालंदा का कोई भी व्यक्ति केदारनाथ नहीं गया है। इसी मोटो के साथ मैंने केदारनाथ साइकिल से जाने का फैसला किया। मैं अपने यंगर को यह संदेश देना चाहता हूं कि देश को हरा भरा रखें और पेड़ पौधों को बचाना है। अपने भारत को स्वच्छ रखना है। इसलिए यह यात्रा हमने साइकिल से शुरू की है। अगर मैं केदारनाथ यात्रा को अच्छे से तय कर पाता हं तो आगे कुछ और अलग करने का प्रयास करूंगा और नया चैलेंज लिया जाएगा। 

रामराज यूटुबर है एवं ब्लॉग बनाता है। वह तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा है। उसके पिता आइसक्रीम की एक छोटी फैक्ट्री चलाते हैं। रामराज ने साल 2023 में लव मैरिज शादी की थी और वह ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुका है। रामराज की पत्नी सृष्टि भारती ने कहा कि हम उनकी इस यात्रा की सफल कामना करते हैं। मुझे उन पर गर्व है कि मैं ऐसे व्यक्ति की पत्नी हूं जो कुछ अलग करने की हिम्मत और जज्बा रखते हैं। आप सभी उनका सपोर्ट करें ताकि वह डिमोटिवेट न हों। 

वही रामराज के इस फैसले से उसके दोस्त और स्थानीय लोग भी काफी खुश नजर आएं। ढोल नगाड़े के साथ रामराज की विदाई की गई। वह अपने साथ खाने पीने और रास्ते में खर्च के लिए पैसे भी साथ ले गया है। 

वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि विपिन कुमार ने कहा कि मां मनोकामना देवी बच्चें की मनोकामना पूर्ण करें।

नालंदा से राज

शिक्षक की पिटाई से छात्रा का जख्म लिया कैंसर का रूप : जांच करने स्कूल पहुंचे नगर आयुक्त, छात्रा उसके परिजन, आरोपी शिक्षक और अन्य छात्राओं के

नालंदा : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। हां राजकीयकृत मध्य विद्यालय साठोपुर के एक शिक्षक द्वारा छात्रा की डंडे से पिटाई के बाद जख्म का कैंसर रूप लिए जाने की जांच करने नगर आयुक्त आनंद शेखर स्कूल पहुंचे। जहां उन्होनें 1 घंटे तक छात्रा उसके परिजन आरोपी शिक्षक व अन्य छात्राओं से पूछताछ किए। 

उन्होंने बताया कि अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। अगर शिक्षक दोषी पाए जाएंगे तो उन पर कार्रवाई तय है। सारी जांच रिपोर्ट को वरीय पदाधिकारी को सौंपी जाएगी इसके बाद उनके आदेश पर कार्रवाई की जाएगी।  

उन्होंने बताया कि डीएम के जनता दरबार में साठोपुर निवासी संतोष पासवान ने आवेदन देकर शिक्षक पर कार्रवाई का गुहार लगाया था। जिलाधिकारी के आदेश पर उनकी अध्यक्षता में 4 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है। आवेदन में उन्होंने बताया है कि उनकी पुत्री संध्या कुमारी 9 क्लास की छात्रा है । पिछले 4 सितंबर 2023 को बिना लैगिज पहने हुए स्कूल आ गई थी। इसी बात पर अक्रोशित शिक्षक सुजीत कुमार ने डंडे से इस कदर बेरहमी से घुटने पर पिटाई किया कि वह बेहोश हो गई थी। 

उनका आरोप है पिटाई के कारण घुटने का जख्म धीरे धीरे कैंसर का रूप ले लिया है। जिसका इलाज पटना के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है । उन्होंने आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग किया है। इस जांच टीम में सीएस भी है। जो दुबारा जांच कर जो भी सरकारी प्रावधान होगे उसके अनुसार काम किया जाएगा । सारी बातें परिवार के सदस्य को बता दिया गया है ।

वहीं आरोपी शिक्षक डराने के लिए एक दो डंडे से पिटाई की बात स्वीकार कर रहें हैं।

नालंदा से राज

रामनवमी को लेकर डीएम-एसपी ने इलाके में किया फ्लैग मार्च

नालंदा :- रामनवमी और चैत्र नवरात्रि को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए आज बुधवार को नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा द्वारा लहेरी थाना परिसर से भारी संख्या में पुलिस वालों के साथ फ्लैग मार्च निकाली गई। फ्लैग मार्च गगन दीवान, सोगरा कॉलेज मोड़, नदी मोड़, बाबा मणिराम अखाड़ा जाकर संपन्न हुआ। 

इस मौके पर डीएम ने कहा कि पूरे जिले में शोभायात्रा निकालने के लिए सात आयोजकों द्वारा लाइसेंस लिया गया था। देर शाम तक सभी लोगों ने शांतिपूर्वक शोभायात्रा निकालकर आपसी भाईचारा का संदेश दिया। दोनों पर्व को लेकर पुलिस पदाधिकारी को हमेशा चौकस रहने का निर्देश दिया गया है। 

पुलिस बलों के साथ-साष ड्रोन के माध्यम से भी इलाके पर नजर बनाई जा रही है। अफवाह फैलाने वाले वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा । सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है। सोशल मीडिया पर किसी तरह के भ्रामक पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

फ्लैग मार्च में नगर आयुक्त शेखर आनंद, एसडीओ अभिषेक पलासिया , डीएसपी नुरुल हक, नगर थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह, लहरी थानायक्ष रंजीत कुमार रजक व पुलिस के जवान शामिल थे।

नालंदा से राज

खराब खाना बनाने पर मां ने लगाई फटकार तो आठवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

नालंदा - तेलमर थाना क्षेत्र के सोराडीह गांव में मां की डांट से आहत आठवीं की एक छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका पटना जिला के एटनावा गांव निवासी मनोज कुमार की 14 वर्षीया पुत्री स्वीटी कुमारी है। पिछले 10 साल से वह अपनी मां के साथ ननिहाल तेलमर के सोरहाडीह गांव में रह रही थी।

मृतका के नाना रामखेलावन रविदास ने बताया कि उसकी मां ने खाना बनाने के लिए कहा था। खाना खराब बनने पर मां ने उसे डांट फटकार लगाई थी। इसी बात से आहत होकर उसने सीढ़ी के पास दुपट्टे से फांसी लगा खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त घर में सब सो रहे थे। उसकी मां पड़ोस में शादी विवाह के मौके पर गीत गाने गई थी। 

उन्होंने बताया कि किशोरी के पिता बाहर रहकर मजदूरी का काम करते हैं घटना की जानकारी मिलने के बाद वह भी प्रदेश से लौट रहे हैं। 

तेलमर थाना अध्यक्ष शत्रुघ्न शाह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नालंदा से राज

*मखदूम-ए-जहां के आस्ताने पर लगने वाला पांच दिवसीय उर्स मेला शुरू, डीएम-एसपी ने मखदूम साहब के मजार पर चादरपोशी कर मांगी अमन की दुआएं*

नालंदा : बिहारशरीफ के बड़ीदरगाह स्थित महान सूफी संत मखदूम - ए - जहां बाबा हजरत शेख शर्फुद्दीन अहमद यहिया मनेरी रहमतुल्ला अलैह मखदूम साहब के आस्ताने पर लगने वाला पांच दिवसीय सालाना उर्स यानि चिराग मेला सोमवार से शुरू हो गया। चली आ रही परंपरा के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से अनुमंडल कार्यालय और पुलिस प्रशासन की ओर से बिहार थाना से सादगी के साथ चादर जुलूस निकल गई। बड़ी दरगाह पहुंचने पर अधिकारियों ने चादर रखे थाल को अपने माथे पर लेकर बाबा के दरबार पहुंचे , डीएम-एसपी ने चादरपोशी कर जिले वासियों के लिए अमन की दुआएं मांगी। इस मौके पर नालंदा पुलिस के जवानों द्वारा सशस्त्र सलामी दी गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा के दरबार में दूसरे दूसरे राज्यों से भी लोग चादरपोशी करने आते हैं। उनकी सुरक्षा के व्यापक व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिले में गंगा-जमुनी तहजीब कायम रहे यही हम लोगों से अपील करते हैं। यहां आने वाले लोगों को किसी प्रकार के दिक्कत ना हो इसके लिए लाइटिंग और पेयजल के साथ-साथ शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। पुलिस और मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सादे वर्दी में पुलिस वालों की तैनाती की गई है जो और सामाजिक तत्वों पर घूम-घूम कर नजर बने हुए हैं। बता दें जिला प्रशासन के चादरपोशी के बाद चादरपोशी का सिलसिला शुरू हो गया। देश-विदेश से आए जयरिन बाबा के मजार पर चादरपोशी कर अपने परिवार के सुखमय जीवन की कामना करते हैं। यू तो अकीदतमंदो और जायरीनों की भीड़ सुबह से ही इकट्ठा होने लगी थी । जिसका सिलसिला देर रात तक चलाता रहा। वही बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के खेल तमाशे भी लगाए गए हैं। मौके पर एसडीएम अभिषेक पलासिया, डीएसपी नुरुल हक, बीडीओ अंजन दत्ता , नगर थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह , सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि कुमार , लहेरी थाना रंजीत कुमार रजक व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। नालंदा से राज
नालंदा - शर्तों के अनुसार दी जा रही रामनवमी जुलूस की अनुमति, 200 लोगों को ही जुलूस में शामिल होने की मिली अनुमति

रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला प्रशासन द्वारा लाइसेंस निर्गत करने में अनावश्यक शर्तों को लगाने के बाद ।

 सोमवार को नालंदा के डीएम - एसपी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गृह विभाग के शर्तो के अनुसार लाइसेंस निर्गत किया जा रहा है। किसी भी आयोजक को 200 लोगों को ही जुलूस में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी । उसमें से 10% वॉलिंटियर का यानी फोटो और आधार नंबर देना जरूरी होगा । 

इन शर्तों पर जिले के सात आयोजको को लाइसेंस निर्गत किया गया है । अगर जुलूस में विभिन्न इलाकों से ढाई लाख लोग शामिल होंगे तो शर्तों के अनुसार हमें कागजात दें हम लाइसेंस निर्गत कर देंगे । इन्हीं शर्तों पर दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ ।

 वहीं चुनाव को लेकर उन्होंने बताया कि अब तक जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए लगातार निरोध आत्मक कार्रवाई की जा रही है अब तक 7 हजार से अधिक लोगों पर 107 के तहत बंध पत्र भरवाए गए हैं जबकि 158 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है । जिले के वैसे सभी मतदान केंद्र जिस पर पेयजल, शौचालय और शेड की व्यवस्था नहीं थी उसे दुरुस्त कर लिया गया है ।

चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, नगदी, जेवरात समेत साढ़े 3 लाख की संपत्ति को उड़ाया

नालंदा – जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी में सक्रिय बदमाशों ने बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए नगदी समेत साढ़े 3 लाख के सामान को चुरा लिया। चोरो ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब घर के सभी सदस्य छठ पूजा करने बडगांव गए हुए थे। 

पीड़ित गृह स्वामी के पुत्र सोनू पासवान ने बताया कि चैती छठ पूजा को लेकर पूरा परिवार बड़गांव गए हुए था। आज छठ संपन्न होने पर घर पहुंचे तो गेट का दरवाजा टूटा हुआ था। जिसके बाद अंदर जाकर देखें तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में ताला लगा देख बदमाश घर में घुसकर गोदरेज तोड़कर 70 हजार नगद समेत साढे सामान को चुरा लिया। 

सबसे हैरानी की बात यह है कि इसी घर में अब तक तीन बार चोरी की घटना हो चुकी है । इसके पूर्व भी चोरों ने दो बार की चोरी की थी। 

सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

नालंदा से राज

उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न , घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

नालंदा : उदयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया चार दिवसीय छठ महापर्व , साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास भी खत्म हो गया। इस मौके सूर्यनगरी बडगांव, औंगरी धाम , बाबा मणिराम अखाड़ा, सोहसराय सूर्य मंदिर, मोरा तालाब समेत जिले के विभिन्न घाटों पर आस्था का जन सैलाब उमड़ा। लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान कर घर व समाज की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। 

अर्घ्य प्रदान करने के लिए अहले सुबह से ही लोग माथे पर दऊरा लेकर छठ गीत गाते हुए घाट पहुंचे। 

किसी भी आपदा से निपटने के लिए सभी घाटों पर जिला प्रशासन द्वारा बैरकेटिंग के साथ साथ आपात से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की गई थी। साथ ही मोटर बोट से घूम घूम कर नजर रखी जा रही थी।

नालंदा से राज