दुमका : सुंदर पहाड़ी की घटना पर IG गंभीर, जाँच में तेजी लाने का दिय निर्देश
थाना प्रभारी सस्पेंड, पीड़ित परिवार को मुआवज़ा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तेज"
दुमका : झारखण्ड के गोड्डा जिले के अंतर्गत सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में एक वांटेड क्रिमिनल के घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस की चली गोली से एक ग्रामीण की हुई मौत के मामले को संथाल परगना प्रक्षेत्र की जोनल आईजी ए0 विजयालक्ष्मी ने गंभीरता से लिया है।
पूरे मामले की जाँच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है और जरुरी साक्ष्य जुटाए जा रहे है। आईजी ए0 विजयालक्ष्मी ने शुक्रवार को कहा कि विक्टिम कंपनसेशन पॉलिसी के तहत मृतक के पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराने की दिशा में भी कार्रवाई की जा रही है।
जोनल आईजी ए0 विजयालक्ष्मी ने कहा कि मामले में सुंदर पहाड़ी थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस की गोली से मारे गए ग्रामीण के बारे में अब तक किसी तरह की आपराधिक इतिहास की जानकारी नहीं मिली है।
टीम पूरे मामले की लगातार अनुसन्धान में जुटी हुई है और यह पता करने में जुटी हुई है कि चूक कहाँ और कैसे हुई और किसकी गलती है। उन्होंने कहा कि जिस एएसआई के पिस्टल से गोली चली है उसका हैंडवाश लिया गया है। फिलहाल उक्त एएसआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
बता दे कि बीते 17 अप्रैल की शाम को एक गुप्त सूचना के आधार पर सुंदर पहाड़ी थाना पुलिस ने लेवी मांगे जाने से संबंधित मामले में आरोपी बेनाडिक हेमब्रम को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पर छापेमारी की थी।
बेनाडिक हेमब्रम का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है और करीब एक महीने पहले वह जेल से छूटकर बाहर आया था। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति वहाँ से भागने लगा। इसी धर-पकड़ के क्रम में एक सहायक अवर निरीक्षक राजनाथ यादव ने उक्त शख्स को रुकने को कहा लेकिन वो रुका नहीं फिर एएसआई ने उसपर गोली चला दी जिससे वो घायल हो गया।
गंभीर रूप से घायल उक्त स्थानीय ग्रामीण को इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हरिनारायण (उम्र 30) के रूप में हुई जो सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ा डांगा पाड़ा का रहेवाला था। बाद में मृतक हरिनारायण का मजिस्ट्रेट एवं मेडिकल बोर्ड की देखरेख में पोस्टमार्टम कराया गया।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Apr 19 2024, 22:25